Electric Scooters Sales Report: फरवरी 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के सेगमेंट में तीन कंपनियों ने स्कूटर सेलिंग के मामले में एक महीने में 10,000 यूनिट्स के आंकड़े को पार किया, इनमें ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर कंपनी और एथर एनर्जी शामिल रहे. तो चलिए जानते हैं कि पिछला महीना इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रांड्स के लिए कैसा रहा?
ओला इलेक्ट्रिक
ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी 2023 में अपने स्कूटर्स के कुल 17,667 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं जनवरी 2023 में कंपनी ने 18,282 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी इस सेल के साथ सेगमेंट में पहले स्थान पर बरकरार है. इस बाजार में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 27% है. वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 11 महीनों में कंपनी ने कुल 1,29,866 यूनिट्स की बिक्री की है.
टीवीएस
टीवीएस मोटर कंपनी ने लगातार दूसरे महीने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के सेगमेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया. अब कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 19 प्रतिशत हो गई है. फरवरी में कंपनी ने अपने ई स्कूटर्स की 12,573 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि जनवरी में टीवीएस ने 10,423 यूनिट्स ई व्हीकल्स की बिक्री की थी. हालांकि कंपनी ने फरवरी 2023 के लिए 15,522 यूनिट्स की बिक्री की जानकारी दी है, यानि वाहन पोर्टल कुछ राज्यों के आंकड़े शामिल नहीं हैं.
एथर एनर्जी
एथर एनर्जी ने फरवरी 2023 में 10,013 यूनिट्स ई वाहनों की बिक्री की. जिसके साथ कंपनी अब तीसरे स्थान पर काबिज है. हालांकि टीवीएस की तरह एथर ने भी इस महीने में 12,147 यूनिट्स की बिक्री दिखाई है. वित्त वर्ष 2023 के पहले 11 महीनों के लिए बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप ने अपने जनवरी 2023 के लिए 63,963 यूनिट्स की बिक्री की है.
एम्पीयर
फरवरी 2023 में 5,842 यूनिट्स की बिक्री के साथ एम्पीयर व्हीकल्स इस महीने की चौथे नंबर की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. वित्त वर्ष 2023 के पहले 11 महीनों के लिए कंपनी ने कुल 74,932 यूनिट्स की बिक्री की है.
हीरो इलेक्ट्रिक
हीरो इलेक्ट्रिक ने फरवरी 2023 में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में 5,861 यूनिट्स की बिक्री की है. यह जनवरी 2023 के 6,393 यूनिट्स के आंकड़े से कम है. जिसके साथ FY2023 के लिए हीरो की कुल बिक्री अब तक 80,954 यूनिट्स हो गई है.
ओकिनावा ऑटोटेक
हीरो इलेक्ट्रिक की तरह ओकिनावा की बिक्री भी फरवरी 2023 में घटी है. कंपनी ने जनवरी 2023 में 4,404 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 3,842 यूनिट्स जो गया है. जिसके साथ वित्त वर्ष 2023 के लिए ओकिनावा की कुल बिक्री 89,785 यूनिट्स हो गई है.
चेतक टेक्नोलॉजीज
बजाज ऑटो ने फरवरी 2023 में अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 1,314 यूनिट्स की बिक्री की. यह आंकड़ा जनवरी के 2,615 यूनिट्स के मुकाबले कम है. कंपनी ने हाल ही में अपने स्कूटर्स कीमतों में कमी की है और चेतक का एक नया वर्जन भी लॉन्च किया है.
यह भी पढ़ें :- मात्र 10 हजार रुपये में मिल सकती है नई वाली सुपर स्प्लेंडर, बस करना होगा ये काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI