Scooters with Big Boot Space: चाहिए बड़े बूट स्पेस वाला स्कूटर, तो ये मॉडल्स बनें हैं आपके लिए
अगर आप भी ऐसे स्कूटर की तलाश कर रहें हैं जिसका बूटस्पेस ज्यादा हो, जिससे की आप अपनी जरूरत के समान को आसानी रख सकें तो आज हम कुछ विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमे से कोई एक खरीद सकते हैं.
Best Storage Scooters: देश में जिस तरह मोटरसाइकिलों की खूब बिक्री होती है, वैसे ही स्कूटरों की बिक्री में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसमें बहुत सी सुविधाएं भी मिल जाती हैं जो कि एक बाइक में नहीं मिलती. जैसे इसका बूट स्पेस, जिसमें आप आराम से ढेर सारा सामान रख सकते हैं. ऐसे में यदि आप भी एक बड़े बूट स्पेस वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हम आज आपको कुछ ऐसे ही मॉडल्स के बारे में.
रिवर इंडी
इस स्कूटर को पिछले महीने ही 1.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया गया. नया रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने स्टाइल के कारण बहुत लोकप्रिय हो रहा है. इसमें 43-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है, जो फिलहाल भारत का सबसे अधिक बूट स्पेस के साथ आने वाला स्कूटर है.
ओला एस1, एस1 प्रो
ओला एस 1 और एस 1 प्रो में भी बहुत बड़ा बूट स्पेस मिलता है, जो कि 36 लीटर का है. इसमें एक क्लीन रेक्टेंगुलर शेप का बूट स्पेस दिया गया है, जिससे इसमें अधिक सामान रखना काफी आसान है. ओला S1 की एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है, जबकि S1 Pro की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है.
ओला एस1 एयर
ओला ने हाल ही में अपने नए मॉडल एस 1 एयर को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत कंपनी के अन्य मॉडल्स से थोड़ा कम है. S1 Air की एक्स शोरूम कीमत 84,999 रुपये है. इसमें S1 और S1 प्रो की तुलना में थोड़ा कम बूट स्पेस मिलता है, लेकिन फिर भी इसमें 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
टीवीएस जुपिटर 125
TVS Jupiter 125 में स्टोरेज के लिए एक पेट्रोल स्कूटर के हिसाब से काफी अधिक जगह दी गई है. इसमें काफी 33-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. जुपिटर 125 की कीमतें 85,525 रुपये से शुरू होकर 92,375 रुपये की एक्स शोरूम कीमत तक जाती है.
हीरो विडा V1
इस लिस्ट में Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपये है. हीरो मोटोकॉर्प के इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो पार्ट्स में अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलता है, जिसकी क्षमता 26 लीटर है.