Best Selling Cars in India: लगभग सभी वाहन निर्माताओं ने फरवरी 2023 के लिए देश में अपनी बेची गई कारों की सेल्स रिपोर्ट को जारी कर दिया है. इस दौरान यात्री वाहनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली दस में से सात कारें मारुति सुजुकी की रहीं. इन कारों में बलेनो, स्विफ्ट, ऑल्टो, वैगनआर, डिजायर, इको और ब्रेजा जैसे मॉडल्स शामिल हैं. जबकि टॉप 10 में अन्य कारों में टाटा पंच, टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल्स शामिल रहे. 


बढ़ रहा एसयूवी कारों का बाजार


पिछले महीने के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में चार एसयूवी रहीं, जिसके कारण अब पैसेंजर व्हीकल के बाजार में SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी बढ़कर 42% से अधिक हो गई है. 


हैचबैक की हुई खूब बिक्री 


फरवरी में मारुति सुजुकी बलेनो 18,592 यूनिट्स के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसके बाद 18,412 यूनिट्स के साथ मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरे स्थान पर रही. तीसरे स्थान पर रही मारुति सुजुकी ऑल्टो की 18,114 यूनिट्स की बिक्री हुई, चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर की 16,889 यूनिट्स की सेल हुई. टॉप 10 में केवल एक सेडान मारुति सुजुकी डिजायर, 16,798 यूनिट्स के साथ अपनी जगह बनाने में कामयाब रही.  


इन एसयूवी कारों की हुई बिक्री


टॉप 10 की लिस्ट में एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन, टाटा पंच और हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ते हुए मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सबसे आगे रही, जिसकी 15,787 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके बाद टाटा नेक्सन की 13,914 यूनिट्स, टाटा पंच की 11,169 यूनिट्स और हुंडई क्रेटा की 10,421 यूनिट्स की बिक्री हुई. 


एक वैन भी रही शामिल


सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में एक वैन भी शामिल रही. जिसमें मारुति सुजुकी की ईको ने 11,352 यूनिट्स की बिक्री के साथ लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया. 


ये हैं फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें


मारुति सुजुकी बलेनो 18,592 यूनिट के साथ पहले स्थान पर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट 18,412 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर, मारुति सुजुकी ऑल्टो 18,114 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर, मारुति सुजुकी वैगनआर 16,889 यूनिट के साथ चौथे नंबर पर, मारुति सुजुकी डिजायर 16,798 यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर, मारुति सुजुकी ब्रेजा 15,787 यूनिट के साथ छठवें स्थान पर, टाटा नेक्सॉन 13,914 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर, मारुति सुजुकी ईको 11,352 यूनिट के साथ आठवें स्थान पर, टाटा पंच 11,169 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर और  हुंडई क्रेटा 10,421 यूनिट के साथ 10वें स्थान पर रही.


यह भी पढ़ें :- हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 बाइक, देखें खासियत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI