New Generation Tata Nexon: टाटा नेक्सन इस समय कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. साथ ही देश की सबसे बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. अब कंपनी इसके न्यू जेनरेशन मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. नई 2024 Tata Nexon की स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं. आइए जानते हैं इस नए मॉडल में क्या बड़े अपडेट्स मिलने वाले हैं. 


मिलेगा डिजाइन अपडेट 


स्पाई तस्वीरों से पता चला है कि 2024 Tata Nexon का डिजाइन काफी एंगुलर होगा. इसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल और बंपर मिलेगा. इसके डिजाइन एलिमेंट्स ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता होगा. नेक्स्ट-जेन नेक्सन में पूरे हुड की चौड़ाई में कनेक्टेड एलईडी लाइट बार दिया जा सकता है. इसके टेललैंप क्लस्टर्स के बीच भी यही डिजाइन देखने को मिलेगा.  


मिलेगा नया इंटीरियर


नई नेक्सॉन का इंटीरियर भी नया होगा. इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है. साथ ही इसमें एक नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया जा सकता है. इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, फैक्ट्री फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी यूनिट और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. 


अपडेटेड पेट्रोल इंजन


2024 Tata Nexon में एक नया 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 125bhp की पॉवर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. टाटा मोटर्स ने 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपने दो नए टर्बो-पेट्रोल इंजनों को प्रदर्शित किया था. इस एसयूवी में एक 1.5L डीजल इंजन भी मिल सकता है जो 110bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है. 


हुंडई क्रेटा से होता है मुकाबला


बाजार में टाटा नेक्सन का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा. जिसमें एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. यह बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी कारों में से एक है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.68 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- अपने सनरूफ के कारण कंट्रोवर्सी में आई स्कॉर्पियो एन, महिंद्रा ने कुछ इस तरह दिया जवाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI