Hyundai Ai3: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर अपनी आने वाली नई माइक्रो एसयूवी कोडनेम Ai3 की टेस्टिंग कर रही है, जो कई बार स्पॉट हो चुकी है. यह कार देश में टाटा पंच और अगले महीने आने वाली मारुति फ्रोंक्स को टक्कर देगी. यह कार ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली हुंडई के कैस्पर से मिलती जुलती हो सकती है, लेकिन इसकी लंबाई अधिक होगी. इसकी लंबाई 3595mm, चौड़ाई 1595mm और ऊंचाई 1575mm-1605mm होगी और इसका व्हीलबेस 2400mm होगा.


डिजाइन


नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इस माइक्रो एसयूवी में एक सनरूफ भी मिलेगा, जो टॉप वेरिएंट में दिया जा सकता है. इसके फ्रंट में सिग्नेचर ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और H-शेप लाइट एलिमेंट के साथ टेललैंप्स, सर्कुलर फॉग लैंप्स, एलईडी डीआरएल और अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे. हालांकि अभी इसके इंटीरियर की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. 


कैसे होगें फीचर्स


इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्रैंड आई 10 निओस वाले कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई अन्य फीचर्स मिल सकते हैं.  


कैसा होगा इंजन?


कंपनी ने इस कार के पावरट्रेन के बारे में कोई न खुलासा नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें Grand i10 Nios जैसा ही एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 83bhp की पॉवर और 113.8Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इस मिनी एसयूवी में  मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है. साथ ही इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जा सकता है.  


कितनी होगी कीमत?


नई हुंडई माइक्रो एसयूवी की शुरुआती कीमत को कंपनी 6 लाख रुपये के आसपास हो सकती है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है. यह कार इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकती है. 


टाटा पंच से होगा मुकाबला


टाटा पंच में एक 1199 सीसी का बीएस 6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86पीएस/117 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- देखिए 2023 टोयोटा हिलक्स का फुल रिव्यू, बड़े ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ है शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI