Honda Elevate: जल्द शुरू होगी होंडा एलिवेट की बुकिंग, लीक हुई वेरिएंट्स, प्राइस और बुकिंग की डिटेल्स
इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा, जिसमें डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
Upcoming Honda SUV: होंडा कार्स इंडिया अगले कुछ महीनों में अपनी नई एलिवेट एसयूवी की बिक्री शुरू करने वाली है. कंपनी अपने इस वहां के साथ मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करेगी. कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नई एसयूवी एक 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक जैसे दो गियरबॉक्स विकल्पों में मौजूद होगी. साथ ही कंपनी की योजना अगले तीन सालों में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में लाने की भी है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार होंडा आगामी त्योहारी सीजन से पहले सितंबर में अपनी इस एसयूवी की कीमतों की घोषणा कर सकती है. यह जानकारी एक डीलर मीटिंग से आई है जहां होंडा ने अपनी एसयूवी के लिए अस्थायी कीमत और लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है.
कीमत और वेरिएंट्स
होंडा एलिवेट बाजार में चार वेरिएंट में आने की उम्मीद है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के बीच होगी. यानि इसकी कीमतें अपनी प्रतिद्वंद्वियों की कीमतों से मिलती जुलती होगी. इसके मुख्य प्रतिद्वंदियों में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा शामिल हैं. क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है, वहीं सेल्टोस की एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये तक और ग्रैंड विटारा की एक्स शोरूम कीमत 10.70 लाख रुपये से 19.79 लाख रुपये की बीच है.
3 जुलाई को शुरू होगी बुकिंग
नई होंडा एसयूवी में ढेर सारे नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जैसे इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, सिंगल-पेन सनरूफ समेत कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे. साथ ही मजबूत होंडा से सेंसिंग एडीएएस सूट भी मिलेगा, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट, कोलिसन मेटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम और हाई बीम शामिल हैं.
क्रेटा से होगा मुकाबला
इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा, जिसमें डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.