Car Comparison: देखिए मारुति फ्रोंक्स, टाटा नेक्सन, ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट का प्राइस कंपेरिजन, आप कौन सी खरीदेंगे?
Price Comparison: अगर आप मारुति फ्रोंक्स, टाटा नेक्सन, ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी गाड़ियों में से एक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आप इनकी कीमतों की तुलना आपस में कर सकते हैं.
![Car Comparison: देखिए मारुति फ्रोंक्स, टाटा नेक्सन, ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट का प्राइस कंपेरिजन, आप कौन सी खरीदेंगे? See the price comparison between Maruti Suzuki Fronx vs Tata Nexon Maruti Brezza and Kia Sonet Car Comparison: देखिए मारुति फ्रोंक्स, टाटा नेक्सन, ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट का प्राइस कंपेरिजन, आप कौन सी खरीदेंगे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/e9cda6386c07966505ca59034250a4221682488666821551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Compact SUVs Price Comparison: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों को अधिक विकल्प देते हुए मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी फ्रोंक्स कूप क्रॉसओवर को लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.47 लाख रुपये से 12.98 लाख रुपये के बीच है. ग्राहक इसकी बुकिंग 11,000 रुपये से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप के जरिए कर सकते हैं. यह कार बाजार में टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300, रेनॉल्ट काइगर और किआ सोनेट जैसी कारों को टक्कर देगी.
प्राइस कंपेरिजन-
मैनुअल ट्रांसमिशन
मारुति फ्रोंक्स 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सिग्मा MT वेरिएंट में 7.47 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. यह कार 6.0 लाख रुपये वाली मैग्नाइट और 6.50 लाख रुपये वाली काइगर को छोड़कर मैनुअल ट्रांसमिशन सेगमेंट में सबसे सस्ती है. हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट 1.2-लीटर वेरिएंट के साथ क्रमशः 7.72 लाख रुपये और 7.79 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. जबकि मारुति ब्रेजा का बेस-स्पेक एलएक्सआई वैरिएंट 1.5-लीटर बड़े इंजन के साथ 8.29 लाख रुपये में उपलब्ध है.
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
वहीं फ्रोंक्स 1.2-लीटर डेल्टा+ एएमटी वेरिएंट की कीमत 9.28 लाख रुपये है, यानि यह केवल 1.0-लीटर इंजन वाले निसान मैग्नाइट XV Pre जिसकी कीमत 8.59 लाख रुपये है, से महंगी है. जबकि रेनो काइगर 1.0-लीटर RXZ एएमटी की कीमत 9.35 लाख रुपये, किआ सोनेट 1.2 HTK+ की कीमत 9.64 लाख रुपये, हुंडई वेन्यू 1.2-लीटर SX की कीमत 10.93 लाख रुपये और Brezza ZXI+ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 13.98 लाख रुपये है.
टर्बो पेट्रोल इंजन
मारुति फ्रोंक्स 1.0-लीटर टर्बो इंजन के डेल्टा प्लस वेरिएंट की कीमत 9.73 लाख रुपये से शुरू होती है. लेकिन टाटा नेक्सन के टर्बो XE वेरिएंट की कीमत 7.80 लाख रुपये है. नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. नेक्सन कुल 15 टर्बो वेरिएंट में उपलब्ध है.
दूसरा सबसे किफायती टर्बो इंजन ऑप्शन मैग्नाइट 1.0-लीटर एक्सएल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये है. अन्य टर्बो इंजन में महिंद्रा एक्सयूवी 300 W4 की कीमत 8.42 लाख रुपये, काइगर 1.0-लीटर RXT (O) की कीमत 9.45 लाख रुपये, वेन्यू 1.0-लीटर S (O) की कीमत 10.44 लाख रुपये और सोनेट 1.0-लीटर HTK+ की कीमत 10.49 लाख रुपये है.
टॉप वेरिएंट कंपेरिजन
फ्रोंक्स 1.0-लीटर अल्फा एटी फुली-लोडेड टॉप-स्पेक टर्बो वेरिएंट की कीमत 12.98 लाख रुपये है. जो कि मैग्नाइट, काइगर और नेक्सन की क्रमशः 10.86 लाख रुपये, 11 लाख रुपये और 12.75 लाख रुपये की कीमत से महंगी है. लेकिन यह टॉप मॉडल XUV300, वेन्यू और सोनेट की कीमत क्रमशः 13.37 लाख रुपये, 13.66 लाख रुपये और 13.89 लाख रुपये से सस्ती है.
यह भी पढ़ें- 10 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये 7 सीटर कारें, देखिए पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)