Toyota Innova Highcross: जापानी वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी एमपीवी कार नई इनोवा हाइक्रॉस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद इनोवा क्रिस्टा से ऊपर आएगी.  


किससे होता है मुकाबला?


नई इनोवा हाइक्रॉस, भारतीय बाजार में अपने समान कीमत वाली टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी थ्री रो एसयूवी से मुकाबला करेगी. चलिए जानते हैं नई इनोवा हाइक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 कीमतों में कितना अंतर है. 


कितनी है नई इनोवा हाइक्रॉस की कीमत?


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस दो वर्जन में बाजार में लॉन्च की गई है. जिसमें पेट्रोल और हाइब्रिड तकनीक के साथ पेट्रोल इंजन शामिल हैं. जिसमें केवल पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 18.30 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है, जबकि हाईब्रिड तकनीक वाले वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 24.01 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपये के बीच है. वहीं, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत 18.09 लाख रुपये से 23.83 लाख रुपये के बीच है. इसके डीजल वर्जन की बिक्री फिलहाल रोक दी गई है, लेकिन इसके जल्द ही दोबारा शुरू होने की उम्मीद है.  


कितनी है सफारी और एक्सयूवी 700 की कीमत?


टाटा सफारी एकमात्र 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपये से 23.76 लाख रुपये के बीच है. वहीं महिंद्रा XUV 700, बाजार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इस एसयूवी के पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 13.45 लाख रुपये से 23.10 लाख रुपये और डीजल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 13.96 लाख रुपये से 24.95 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- पुराने वाहनों की खरीद बिक्री के लिए सरकार ने जारी किए नए नियम, जानिए क्या हुए हैं बदलाव 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI