PM Narendra Modi Car: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG ने नई मर्सिडीज मेबैक S650 सेडान कार को प्रधानमंत्री के बेड़े में शामिल है. आज हम आपको प्रधानमंत्री मोदी की मर्सिडीज मेबैक एस-650 कार के बारे में बताने वाले हैं. 


बेहद सुरक्षित है ये कार


पीएम मोदी की ये नई कार एक अभेद किले के समान है, जिसे रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर के बाद अपग्रेड किया गया है. यह कार ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस है. पीएम मोदी की नई मर्सिडीज मेबैक एस-650 कार वीआर-10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है. 


कैसा है पावरट्रेन?


इस कार में एक 5980cc का 12 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 5000 आरपीएम पर 630 बीएचपी की पॉवर और 2300-4200 आरपीएम पर 1000 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इस इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसमें 4 सीटर लेआउट मिलता है. इसमें 80 लीटर का फ्यूल टैंक, 500 लीटर का बूट स्पेस और 109 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. यह कार 7.08 किमी/लीटर की ARAI प्रमाणित माइलेज देने में सक्षम है. 


कैसे हैं फीचर्स?


इस कार में फीचर्स के तौर पर मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, 4 जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, फ्रंट फॉग लाइट्स, रियर पावर विंडोज रियर पावर विंडोज, कई एयरबैग और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


कितनी है कीमत?


वैसे तो मर्सिडीज मैबैक एस 650 की एक्स शोरूम कीमत 2.79 करोड़ रुपये है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को प्रधानमंत्री के लिए अधिक सुरक्षित बनाने के नजरिए से कस्टमाइज किया गया है, जिस कारण इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये के आसपास है.


यह भी पढ़ें :-


टोयोटा फॉर्च्यूनर से हटाया गया जेबीएल स्पीकर सिस्टम, लेकिन कीमतों में नहीं हुआ बदलाव


टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई फॉक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट, मिलेंगे ये बड़े बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI