Maruti Suzuki Grand Vitara: मार्च में मारुति की इस एसयूवी की हुई जमकर बिक्री, सेगमेंट के बड़े प्लेयर्स रह गए पीछे
कंपनी के दावे के अनुसार यह एसयूवी माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में 19 से 21 kmpl और स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 kmpl का माइलेज देती है. जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट में 26.6km/kg का माइलेज मिलता है.
Best Selling SUV: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी सस्ती कारें बनाने के लिए जानी जाती है. हालांकि अब कंपनी थोड़े महंगे बजट की कारें भी बाजार में ला रही है. कंपनी अपनी एसयूवी कारों के साथ सेगमेंट में लीडर महिंद्रा और टाटा जैसी कम्पनियों को भी कड़ी टक्कर दे रही है. इस बात की पुष्टि पिछले महीने कारों की सेल्स रिपोर्ट करती है. मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 एसयूवी कारों के दो मारुति सुजुकी की रही. इसमें मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और मारुति सुजुकी ब्रेजा शामिल हैं. मारुति ग्रैंड विटारा की बिक्री, बाजार में सबसे ज्यादा पॉपुलर महिंद्रा स्कॉर्पियो और किआ सेल्टॉस से भी आगे निकल गई है.
जमकर हुई बिक्री
मार्च 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा एसयूवी की 10,045 यूनिट्स की बिक्री की है. इस संख्या के साथ यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में 10वें स्थान पर रही है. वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री मार्च 2023 में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 45 प्रतिशत बढ़कर 8,788 यूनिट्स हो गई है. वहीं इस दौरान किया सेल्टोस की 6,554 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
कैसी है मारुति ग्रैंड विटारा
मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी में एक 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. हाल ही में इसका सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया गया है, जिसमें यह इंजन 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. सीएनजी के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार के सीएनजी वैरिएंट की कीमत पहले 10.45 लाख रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत 30,000 रुपये बढ़ गई है. अब इसके बेस वेरिएंट सिग्मा की शुरुआती एक्स कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होती है.
कितना है माइलेज
कंपनी के दावे के अनुसार यह एसयूवी माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में 19 से 21 kmpl और स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 kmpl का माइलेज देती है. जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट में 26.6km/kg का माइलेज मिलता है.