Auto Sales In March 2023: पिछले महीने खूब बिकी टाटा मोटर्स की गाड़ियां, बढ़ी सालाना बिक्री
Tata Motors Sales Report March 2023: मार्च 2023 में टाटा मोटर्स ने कुल बिक्री 89 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 3%अधिक है.
![Auto Sales In March 2023: पिछले महीने खूब बिकी टाटा मोटर्स की गाड़ियां, बढ़ी सालाना बिक्री See the sales report of Tata Motors for March 2023 see full details Auto Sales In March 2023: पिछले महीने खूब बिकी टाटा मोटर्स की गाड़ियां, बढ़ी सालाना बिक्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/6965099ad160952634ba66fbcfe08fb11680424456192456_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Motors Sales Report: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं. मार्च 2023 के लिए दोनों कंपनियों ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने कुल 44,044 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि हुंडई मोटर ने इस दौरान 50,600 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. टाटा मोटर्स अगले कुछ महीनों में कई नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिससे कंपनी को बिक्री में और अधिक बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है.
यात्री वाहनों की बढ़ी बिक्री
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में की बिक्री मार्च 2023 में कुल 44,044 वाहनों की बिक्री की है, इसमें सबसे ज्यादा नेक्सन और पंच का योगदान रहा है. ये दोनों वाहन कंपनी की बिक्री में बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं. जबकि मार्च 2022 में टाटा मोटर्स ने कुल 42,293 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी, जिसमें इस साल सालाना आधार पर 4.14% की वृद्धि दर्ज की गई है. यानि इस साल मार्च में कंपनी ने 1,751 यूनिट वाहनों की अधिक बिक्री की है. वहीं कंपनी ने फरवरी 2023 में बेची गई 42,865 यूनिट्स के मुकाबले मार्च में 2.75% की ग्रोथ दर्ज की .
नए वाहनों की होगी लॉन्चिंग
टाटा मोटर्स अपनी तरफ ग्राहकों की भारी भीड़ खींचने के लिए जल्द ही कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में कर्व को लाने की तैयारी कर रही है. फिलहाल इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा हुंडई क्रेटा की बिक्री होती है. साथ ही टाटा मोटर्स अपनी अन्य कारों नेक्सन फेसलिफ्ट, नई हैरियर और सफारी को बाजार में लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा पंच और अल्ट्रोज़ को सीएनजी पावरट्रेन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 2023 के शुरूआत में ही टाटा मोटर्स ने कुल 1,34,899 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,23,055 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी. इस तरह कंपनी ने सालाना आधार पर 9.62% की बढ़त दर्ज की है. कंपनी की 2022 के आखिरी तिमाही में 2.74% की बढ़त के साथ 1,31,305 यूनिट्स की बिक्री की है.
कमर्शियल वाहनों का रहा दबदबा
मार्च 2023 में टाटा मोटर्स ने कुल बिक्री 89 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 3%अधिक है. इस दौरान कंपनी ने 45 हजार से अधिक यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की जो सालाना आधार पर 2% अधिक है, हालांकि कंपनी के कमर्शियल वाहनों का एक्सपोर्ट 42% घटकर 1,516 यूनिट्स ही रह गया.
यह भी पढ़ें :- अब नहीं खरीद पाएंगे मारुति ऑल्टो 800, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)