Tata Motors: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश में अपने प्रोडक्ट लाइनअप को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह अगले पांच वर्षों में 10 इलेक्ट्रिक वाहन लाने वाली है.  इस योजना के तहत कंपनी अपने मौजूदा तीन एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने की तैयारी कर रही है. जिसमें पंच, हैरियर और सफारी के साथ-साथ सिएरा ईवी, कर्व ईवी, अल्ट्रोज़ ईवी, एविन्या बेस्ड ईवी और अन्य कई मॉडल्स शामिल हैं. 


टाटा पंच ईवी


इस साल के त्योहारी सीजन के दौरान पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है. जिसकी फिलहाल कंपनी टेस्टिंग कर रही है, जिसका इंटिरियर और एक्सटीरियर कर्व कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड परिवर्तन मिलेंगे. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि माइक्रो ईवी के सेंटर नए लोगो के साथ एक नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. इसमें 360-डिग्री कैमरा, एक रोटरी ड्राइव सिलेक्टर और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलेगा. यह सिंगल चार्ज पर लगभग 300 किमी की रेंज दे सकती है.


टाटा हैरियर ईवी


टाटा हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में कर्व और एविन्या ईवी कॉन्सेप्ट के साथ प्रदर्शित किया गया था. यह कार अगले साल देश में आएगी. हैरियर ईवी टाटा के जेन 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के अधिकांश डिजाइन एलिमेंट्स को कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता रहेगा. इसमें नई ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, नए एलईडी लाइट बार के साथ स्प्लिट हेडलैंप, एक अपडेटेड बम्पर, फेंडर पर ईवी बैज, फ्लश डोर हैंडल, बड़े व्हील्स सहित ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे. 


टाटा सफारी ईवी


टाटा सफारी के इलेक्ट्रिक वर्जन, हैरियर ईवी से मिलता जुलता होगा. इसे सिग्मा/जेन 2 प्लेटफॉर्म के भारी री-इंजीनियर्ड ओमेगाआर्च आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ईवी के अनुसार  महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे. सफ़ारी ईवी व्हीकल-टू-लोड और व्हीकल-तो-व्हीकल चार्जिंग क्षमताओं के साथ आने की संभावना है. इसमें लगभग 60 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है. इसमें लगभग 400-500 किमी की रेंज मिलने की संभावना है. 


किससे होगा मुकाबला


टाटा पंच ईवी का मुकाबला सिट्रोएन ई सी3 से होगा, जिसमें 320 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली हैं ये कारें, कौन सी खरीदेंगे आप?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI