New Hyundai Kona: हुंडई मोटर ने अपनी सेकंड जेनरेशन कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी को दिसंबर में अनवील किया था. लेकिन अब कंपनी ने इस एसयूवी के इंटिरियर और एक्सटीरियर डिजाइन के साथ पावरट्रेन की डिटेल्स का खुलासा किया है. सेकेंड जेनरेशन कोना आईसीई, हाइब्रिड और ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध होगी. 


बैटरी और रेंज


नई कोना इलेक्ट्रिक अब स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज जैसे दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी. स्टैंडर्ड मॉडल 48.4kWh की बैटरी से लैस होगा, जिससे जुड़ा इलेक्ट्रिक मोटर 153hp और 250Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. जबकि लॉन्ग रेंज में 65.4kWh की बड़ी बैटरी मिलती है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 215hp की पॉवर और 255Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. फिलहाल देश में मौजूद इस कार में 39.2kWh का बैटरी पैक मिलता है. हालांकि अभी इसके रेंज का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसमें 490 किमी से अधिक की रेंज मिलने की उम्मीद की जा रही है. 


कैसा है डिजाइन?


नई कोना में एक स्लिम रैपराउंड फ्रंट लाइट बार, क्लैमशेल बोनट और चंकी ऑफ-रोड डिजाइन देखने को मिलता है. इसके ईवी मॉडल में बाहरी पिक्सेल ग्राफिक मिलते हैं, जबकि इसके हाइब्रिड और ICE मॉडल में फ्रंट और रियर में फंक्शनल एयर इंटेक्स, ग्रिल्स और स्किडप्लेट्स दिए गए हैं. पिक्सेल ग्राफिक्स और शार्प कैरेक्टर लाइन्स Ioniq 5 से मिलते जुलते हैं. 


फीचर्स 


नई Hyundai Kona इलेक्ट्रिक में कीलेस एंट्री, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पावर्ड टेलगेट, हेड-अप डिस्प्ले, ओवर-द-एयर अपडेट, हाई बीम असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट, फ्रंट कोलिशन अलर्ट, कनेक्टेड कार टेक समेत कई ADAS फीचर्स मिलते हैं. 


लगातार अपडेट हो रही है कंपनी 
 
पहली-पीढ़ी की कोना ईवी अभी भी हुंडई इंडिया की वेबसाइट पर लिस्टेड है. साथ ही कंपनी ने हाल ही में देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 को भी लॉन्च किया है. 


एमजी जेडएस ईवी से होता है मुकाबला


इस कार का भारतीय बाजार में एमजी जेडएस ईवी से मुकाबला होता है, जो दो अलग पावरट्रेन के विकल्प के साथ आती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 22.68 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- मर्सिडीज ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमतें, वेटिंग पीरियड घटाने पर जोर दे रही है कंपनी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI