Tata Nexon EV: बड़े काम का है नई टाटा नेक्सन ईवी का V2L और V2V फीचर, आप भी जान लीजिए
टाटा मोटर्स 14 सितंबर को नई नेक्सॉन ईवी लॉन्च करेगी और इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, यह एसयूवी कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है.
Tata Nexon EV Features: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को पेश किया है. यह अपने नई ईवी एसयूवी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और पेश किए गए फीचर्स सहित कई बदलावों से लैस है. जिनमें से प्रमुख V2L और V2V फीचर भी है. इसका मतलब है वाहन से लोड करना और वाहन से वाहन चार्जिंग करना. आम तौर पर यह फीचर्स बहुत हाई सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कारों में देखने को मिलता हैं, लेकिन यह पहली बार है कि यह सुविधा एक बजट सेगमेंट के इलेक्ट्रिक कार में आई है.
व्हीकल-टू-लोड
इस फीचर की खास बात यह है कि इसके जरिए इस कार को एक बड़े पावरबैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट का वी2एल फीचर कॉफी मशीन, टेंट जनरेटर और अन्य घरेलू बिजली उपकरणों को शक्ति प्रदान कर सकता है. यह बहुत उपयोगी फीचर है और ग्राहकों को कार की बैटरी को पूरी क्षमता से उपयोग करने की सुविधा देता है. हालांकि, बैटरी बहुत अधिक ख़त्म न हो इसके लिए यूजर्स बैटरी लेवल के लिए एक लिमिट सेट कर सकते हैं. इसलिए यह एक पॉवर सोर्स के रूप में कार्य करता है.
व्हीकल-टू-व्हीकल
दूसरा फीचर V2V यानि वाहन से वाहन है, जो किसी अन्य वाहन के लिए इमरजेंसी होने पर चार्जिंग मोड को सपोर्ट करता है और यह केवल नेक्सन ईवी, बल्कि अन्य किसी भी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने की अनुमति देता है. यह इमरजेंसी में फंसे हुए किसी अन्य इलेक्ट्रिक कार यूजर की आसानी से मदद कर सकता है. इसके लिए दोनों कारों में एक समान चार्जिंग पोर्ट होना आवश्यक है, जिससे दोनों कारों में बिजली आदान प्रदान करने की सुविधा मिल सके. इस समय कई प्रीमियम ईवी में यह सुविधा होती है, लेकिन नेक्सन ईवी इस सुविधा के साथ आने वाली पहली मास मार्केट ईवी है.
कब होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स 14 सितंबर को नई नेक्सॉन ईवी लॉन्च करेगी और इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, यह एसयूवी कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है और इस समय भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी है.