Honda 2W Sales Feb 2023: फरवरी 2023 में होंडा के टू व्हीलर सेल में आई जबरदस्त गिरावट, कंपनी ने बेची सिर्फ इतनी गाड़ियां
फरवरी 2023 में कंपनी ने सबसे ज्यादा नावी, डियो और यूनिकॉर्न का एक्सपोर्ट किया. होंडा नावी स्कूटर की फरवरी 2023 में 8,783 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो फरवरी 2022 के मुकाबले 13.08 प्रतिशत अधिक थी.
Honda Motorcycle and Scooters India: होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने फरवरी 2023 में घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों के मामले में गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 20.52 प्रतिशत की कमी के साथ 2,27,084 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि फरवरी 2022 में बेचे गए 2,85,706 यूनिट्स की तुलना में 58,622 यूनिट्स कम है. इस दौरान कंपनी का एक्सपोर्ट भी 25.36 प्रतिशत घटकर 20,111 यूनिट्स ही रह गया, फरवरी 2022 में कंपनी ने 26,944 यूनिट्स की बिक्री की थी.
सबसे ज्यादा हुई एक्टिवा की बिक्री
फरवरी 2023 में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल होंडा एक्टिवा रहा. जो कंपनी के लाइन अप में सेल में बढ़त दर्ज करने वाला एकमात्र मॉडल रहा. फरवरी 2023 में एक्टिवा की 1,74,503 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो फरवरी 2022 में बेची गई 1,45,317 यूनिट्स की तुलना में 20.08 प्रतिशत अधिक है. यानि एक्टिवा की कुल बिक्री में 76.85 प्रतिशत हिस्सेदारी रही. फरवरी 2023 में यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी रहा.
शाइन की घटी बिक्री
कंपनी की बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर Honda CB Shine रही, फरवरी 2023 में इसकी बिक्री 56.43 प्रतिशत घटकर 35,594 यूनिट्स रह गई, जो फरवरी 2022 में 81,700 यूनिट्स थी. वहीं डियो स्कूटर की बिक्री में भी 6.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि यूनिकॉर्न की बिक्री 89.55 प्रतिशत घटकर 1,339 यूनिट्स रह गई. वहीं पिछले महीने होंडा ड्रीम की केवल 471 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि फरवरी 2022 में बेची गई 15,476 यूनिट्स की तुलना में 96.96 प्रतिशत कम थी. साथ ही Hness 350 की बिक्री भी पिछले महीने 89.71 प्रतिशत घटकर 319 इकाई रह गई. इसी तरह ग्राजिया की बिक्री भी 95.26% 135 यूनिट रह गई. Honda X-Blade और Hornet 2.0 की बिक्री की क्रमशः 96 प्रतिशत और 98.82 प्रतिशत घटकर 6 और 5 यूनिट्स रह गई. पिछले महीने कंपनी CB300R, CB200X, CBR650 और CB500 की एक भी यूनिट नहीं बेच सकी.
एक्सपोर्ट भी घटा
फरवरी 2023 में कंपनी ने सबसे ज्यादा नावी, डियो और यूनिकॉर्न का एक्सपोर्ट किया. होंडा नावी स्कूटर की फरवरी 2023 में 8,783 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो फरवरी 2022 के मुकाबले 13.08 प्रतिशत अधिक थी. इसके बाद डियो स्कूटर की 36.68 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 3,434 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं यूनिकॉर्न 150 की बिक्री 1700 प्रतिशत बढ़कर 2,160 यूनिट्स हो गई, जबकि फरवरी 2022 में केवल 120 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. होंडा सीबी शाइन और एक्स-ब्लेड को फरवरी 2023 में क्रमशः 1,020 और 796 यूनिट्स की बिक्री हुई. साथ ही हॉर्नेट 160R और CB 350 के क्रमशः 672 यूनिट और 602 यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ. इसी तरह कंपनी के अन्य मॉडल्स के एक्सपोर्ट में भी गिरावट दर्ज की गई.