Portable Tyre Inflator: इस समय देश में गर्मियों का मौसम चल रहा है और लगभग सभी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे मौसम में बाहर निकलना हमारे शरीर के साथ साथ गाड़ी के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है. ऐसे समय में यदि आप गाड़ी लेकर लंबी यात्रा पर निकलते हैं तो आपको अपनी गाड़ी में एक बहुत ही जरूरी डिवाइस जरूर रखना चाहिए और वो है, पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर. यह आपको बिना टेंशन के लंबी यात्रा का आनंद लेने में मदद कर सकता है, क्योंकी गर्मियों के दिनों में गाड़ी के टायरों में अक्सर हवा कम या ज्यादा होती रहती है और इस डिवाइस की मदद से आप कभी भी, कहीं भी अपनी गाड़ी के टायर में हवा भर सकते हैं. इससे आपके टायर और इंजन को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा. हम आपको इस खबर में टायर इंफ्लेटिर के फायदे और इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताने वाले हैं. 


पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर


पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर एक ऐसा छोटा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल करके गाड़ी के टायरों में हवा भरी जा सकती है. इस डिवाइस को 12 वोल्ट की बैटरी या कार में लगे 12V चार्जिंग के जरिए पॉवर देकर चलाया जा सकता है या कुछ डिवाइस अपनी बैटरी के साथ आते हैं. साथ ही इसमें प्रेशर मीजरिंग सिस्टम भी होता है, जिसके जरिए आप गाड़ी के टायर प्रेशर को नाप सकते हैं, क्योंकि गर्मियों के मौसम में टायर प्रेशर ठंडी के मुकाबले अलग होता है. इसका इस्तेमाल आप हर मौसम में कर सकते हैं. टायर में कम हवा टायर के साथ साथ इंजन को भी नुकसान पहुंचाता है और गाड़ी का माइलेज भी कम हो जाता है. इसलिए इस डिवाइस को आपको अपनी गाड़ी में जरूर रखना चाहिए. जिससे आपकी गाड़ी के टायर में हमेशा सही मात्रा में हवा भरी रहे. साथ ही आप इससे साइकिल या फुटबाल में भी हवा भर सकते हैं.


कितनी होती है कीमत 


पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर, अपनी खूबियों के मुकाबले अधिक महंगा नहीं है. इसकी कीमत 2000 रुपये से शुरू होती है. इसे आप ऑनलाइन या लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं. कोशिश करें कि आप इसे थोड़ी अच्छी क्वालिटी में खरीदें, जिससे यह लंबे समय तक चल सके.


यह भी पढ़ें :- अपनी कमाई को ध्यान में रखते हुए ही खरीदें कार, समझें ये नियम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI