New Honda City Variants: देश में आने वाली सभी नई कारें अब ढेर सारे नए फीचर्स और बहुत से एडवांस सुरक्षा सुविधाओं से लैस होती हैं. होंडा मोटर्स ने हाल ही में भारत में अपनी नई 2023 सिटी सेडान को लॉन्च किया है, जिसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है. भारतीय बाजार में ADAS तकनीक के साथ Mahindra XUV700 और MG Astor जैसी कारें भी मौजूद हैं. ADAS सिस्टम अभी देश में नया और महंगा है, जिस कारण अधिकतर कंपनियां अपनी कारों के टॉप-स्पेक वेरिएंट को ADAS तकनीक के साथ पेश करती हैं, वहीं होंडा सिटी सेडान के अधिकांश वेरिएंट में ADAS को स्टैंडर्ड रूप में दिया गया है. इस कार का मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Suzuki XL6, अपकमिंग हुंडई वरना जैसी कारों से होगा.


2023 होंडा सिटी वेरिएंट


नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स जैसे 4 ट्रिम्स में लॉन्च की गई है. इस कार के एसवी ट्रिम के अलावा बाकी सभी ट्रिम्स में एडीएएस फीचर दिया है. इसके वी, वीएक्स और जेडएक्स ट्रिम्स मैनुअल और सीवीटी विकल्पों में उपलब्ध हैं. साथ ही इसके इसके वी ट्रिम में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलता है. इसमें 1.5 लीटर 4-सिलेंडर एनए पेट्रोल और एक 1.5 लीटर एनए पेट्रोल इंजन का दो विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक भी दिया गया है. 


न्यू सिटी एसवी वेरिएंट


यह इस नई सेडान का एंट्री-लेवल वैरिएंट है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है. इस कार में 1.5L नेचरली एस्पिरेटर  पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ही एकमात्र विकल्प दिया गया गया है. इस वैरिएंट में 15-इंच स्टील व्हील, टीपीएमएस, हिल-स्टार्ट असिस्ट, 4 एयरबैग, ऊंचाई समायोज्य ड्राइवर की सीट, Apple CarPlay और एंड्रॉइड ऑटो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल-लाइट और 8-इंच की टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


न्यू होंडा सिटी वी वेरिएंट 


सिटी के इस ट्रिम में मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ एक 1.5 लीटर पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का विकल्प मिलता है. इसके पेट्रोल एमटी की एक्स शोरूम कीमत 12.37 लाख रुपये, पेट्रोल सीवीटी की एक्स शोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये और मजबूत हाइब्रिड की कीमत 18.89 लाख रुपये है. सिटी वी मैनुअल वेरिएंट में एडीएएस तकनीक की पेशकश की गई है. यह मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ADAS के कॉम्बिनेशन वाला एकमात्र सिटी मॉडल है. इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन और ऑटोमेटिक हाई बीम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लो स्पीड फॉलो फंक्शन और लेन कीप/डिपार्चर असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें एलईडी फॉग लैंप, बूट-लिड स्पॉइलर, हाइब्रिड वर्जन में ऑल-4 डिस्क, वायरलेस  Android Auto और Apple CarPlay, वायरलेस चार्जर, हाइब्रिड वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कनेक्टेड कार टेक, कीलेस एंट्री और हाइब्रिड के साथ 7-इंच MID दिया गया है. 


न्यू सिटी वीएक्स


इस ट्रिम में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 1.5L पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये है, वहीं सीवीटी वैरिएंट की कीमत 14.74 लाख रुपये है. इस ट्रिम में सभी ADAS फीचर्स, छह एयरबैग, लेन वॉच कैमरा, सनरूफ, वायरलेस चार्जर मिलते हैं. 


न्यू सिटी जेडएक्स


पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 14.72 लाख रुपये से 15.97 लाख रुपये के बीच है. वहीं इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल की कीमत 20.39 लाख रुपये है. इसमें ऑटो फोल्डिंग ORVMs, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM, रेन सेंसिंग वाइपर्स, फॉग लैंप्स के साथ LED हेडलैंप्स, 7-इंच MID, 16-इंच अलॉय, लेदर अपहोल्स्ट्री, वन-टच पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- रंग बदलने में माहिर है रोल्स रॉयस की ये लग्जरी कार, कंपनी बनाएगी केवल एक यूनिट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI