Royal Enfield: खरीदनी है रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650, तो इतना लंबा करना पड़ेगा इतना, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड
इस बाइक का बाजार में बेनेली 502सी से मुकाबला होगा, जिसमें एक 500सीसी का इंजन मिलता है, जो 47.5PS की पॉवर जेनरेट करता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये है.
Royal Enfield Super Meteor 650: टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी सुपर मेटियोर 650 को देश में इसी साल जनवरी के मध्य में भारत में लॉन्च किया गया था. हालांकि अभी भी अधिकांश ग्राहकों को इसकी डिलीवरी नहीं मिल सकी है. ऐसे में यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि आपको इसकी डिलीवरी मिलने में कितना समय लगेगा.
इतना है वेटिंग पीरियड
फिलहाल रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650 के लिए देश भर के महानगरों और टियर-2 शहरों में ग्राहकों को औसतन लगभग 3 से 4 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. जबकि कुछ शहरो में 2 से 3 महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है. बड़े महानगरों जैसे मुंबई और चेन्नई में थोड़ा कम वेटिंग पीरियड मिल रहा है.
इस वैरिएंट की है अधिक डिमांड
इस बाइक के टॉप-स्पेक वेरिएंट सेलेस्टियल की डिमांड बहुत हाई है और इसके लिए लगभग सभी शहरों में वेटिंग पीरियड 4 महीने से अधिक है. जबकि इसकी निचले वैरिएंट एस्ट्रल और इंटरस्टेलर के लिए 2 से 3 महीनों का वेटिंग पीरियड मिल रहा है.
यह वेटिंग पीरियड तब के लिए है जब यदि आप इसके तीन स्टैंडर्ड वेरिएंट में से एक में 'ऑफ द शेल्फ' सुपर मेटियर को खरदीना चाहते हैं. लेकिन यदि आप Make-It-Yours (MiY) कॉन्फिगरेटर वाले मॉडल को बिल्कुल अपनी पसंद के अनुसार पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए और अधिक इंतजार करना पड़ेगा.
बेनेली 502सी से होगा मुकाबला
इस बाइक का बाजार में बेनेली 502सी से मुकाबला होगा, जिसमें एक 500सीसी का इंजन मिलता है, जो 47.5PS की पॉवर जेनरेट करता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये है.
रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी दो नई 650 सीसी बाइक को वायर-स्पोक व्हील के साथ पेश करने वाली है. इसमें एक आकर्षक नियो-रेट्रो प्रोफाइल देखने को मिलेगा. शायद इसी वजह से कंपनी ने इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को अलॉय व्हील्स के साथ नहीं पेश किया गया था. अब कंपनी जल्द ही यूरोप में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड को भारत में लॉन्च करेगी.