Second Hand Cars: अपनी गाड़ी खरीदना हर किसी का सपना होता है, जिसके लिए लोग दिन रात मेहनत करके पैसा इकट्ठा करते हैं. लेकिन कई बार बहुत से लोगों की ड्रीम कार उनके बजट से बाहर होती है. अगर आपकी भी ऐसी ही कोई ड्रीम कार है लेकिन आपके पास उसे खरीदने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अपने सपने को बहुत कम कीमत चुकाकर भी पूरा कर सकते हैं. जी हां! आपको अपनी ड्रीम कार लगभग आधे दाम पर मिल सकती है. हालांकि यह कार बिल्कुल नई नहीं होगी, लेकिन इसके बेहतरीन कंडीशन में होने की अधिक संभावना है, क्योंकि ये ज्यादा पुरानी नहीं होती हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है इन यूज्ड कारों को खरीदने का तरीका.


कैसे मिलेगी कार


दरअसल बहुत से लोग बैंक से लोन लेकर अपनी गाड़ी खरीदते हैं, लेकिन उनमें से कई लोग गाड़ी की किश्तें यानी ईएमआई को सही समय पर नहीं भर पाते हैं. ऐसी स्थिति में बैंक कुछ समय बाद उनकी गाड़ी को जप्त कर लेते हैं. लेकिन बैंक भी उस गाड़ी को अपने पास रखकर क्या करेगा, उसे तो अपने लोन की रकम वापस चाहिए. इसके लिए बैंक समय समय पर इन गाड़ियों की नीलामी कराते हैं जिससे उनका पैसा वसूल हो जाता है और गाड़ी खरीदने वाले ग्राहक को भी कम कीमत में एक बढ़िया गाड़ी मिल जाती है. इन गाड़ियों की कंडीशन मार्केट में बिकने वाली अन्य सेकेंड हैंड गाड़ियों से अच्छी होने की संभावना होती है, क्योंकि अधिकतर कार लोन 5 साल के लिए होता है, यानि ये गाडियां ज्यादा पुरानी नहीं होती हैं.  


क्या है खरीदने का तरीका


इस तरह बैंक नीलामी के जरिए गाड़ी खरीदने के लिए आपको सबसे पहले www.eauctionindia.com पर विजिट करना होगा. यहां होमपेज पर ही आपको अपने शहर में बैंक के अनुसार ऑक्शन की डिटेल देखने को मिल जाएगी. यहां से अपना शहर और बैंक चुनने के बाद आपको अगले पेज पर प्रोडक्ट बाई कैटेगरी विकल्प को चुनकर अपने अनुसार विकल्प चुन लेना है, इसके बाद आपको तारीख का चयन कर लेना है, इसके बाद कैप्चा भरकर सबमिट करते ही आपके सामने बैंक के पास मौजूद सभी गाड़ियों की डिटेल्स सामने आ जाएंगी, जहां आप अपनी मनपसंद कार चुन सकते हैं.


रहें सावधान


किसी भी तरह की पुरानी गाड़ी खरीदते समय हमेशा सावधान रहें, नहीं तो आपको बाद में परेशानी हो सकती है. इसके लिए गाड़ी खरीदने से पहले उसे किसी अच्छे मैकेनिक या ऑटो एक्सपर्ट से जरूर चेक करवाएं.


यह भी पढ़ें :- नई होंडा एलीवेट एसयूवी की डिजाइन डिटेल्स आईं सामने, सनरूफ से होगी लैस 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI