Maruti Alto K10 vs Renault Kwid: इस समय देश में बहुत सारे कार मॉडल्स मौजूद हैं, लेकिन छोटी सस्ती कारों की डिमांड देश में कभी कम नहीं हुई. ऐसे में अगर आप भी एक नई छोटी कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट 5 लाख रुपये से कम है तो आज हम आपको इस बजट में आने वाली दो कारों, मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 और रेनॉल्ट क्विड का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं.
प्राइस कंपेरिजन
मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10, एसटीडी (ओ), एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई+ जैसे 4 ट्रिम्स में उपलब्ध है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.95 लाख रुपये के बीच है।
वहीं क्विड बाजार में RXE, RXL, RXL (O), RXT और क्लाइंबर जिसे पांच ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये के बीच है.
कलर ऑप्शंस
मारुति की ऑल्टो के10 हैचबैक छह मोनोटोन शेड्स में आती है, जिसमें मैटेलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड और सॉलिड व्हाइट शामिल हैं.
जबकि रेनॉल्ट क्विड, छह मोनोटोन और दो डुअल-टोन शेड्स में उपलब्ध है. जिसमें आइस कूल व्हाइट, मेटल मस्टर्ड, फ़ायरी रेड, आउटबैक ब्रॉन्ज, मूनलाइट सिल्वर, ज़ांस्कर ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ आइस कूल व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ मेटल मस्टर्ड शामिल हैं.
इंजन कंपेरिजन
मारुति ऑल्टो के10 में एक 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें 67PSकी पॉवर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है. इसके सीएनजी वैरिएंट में यही इंजन 57PS की पॉवर और 82.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
रेनॉल्ट क्विड 1-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 68पीएस की पॉवर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पांच-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
माइलेज कंपेरिजन
ऑल्टो के 10 पेट्रोल एमटी सिस्टम के साथ 24.39 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जबकि पेट्रोल एएमटी पर इसका माइलेज 24.90 किमी/लीटर है. वहीं सीएनजी पर यह कार 33.85km/kg का माइलेज देती है.
वहीं क्विड में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 22.3kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 21.46 kmpl का माइलेज मिलता है.
फीचर्स कंपेरिजन
ऑल्टो K10 में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री और एक डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं.
क्विड में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोर वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 14-इंच के व्हील्स मिलते हैं. साथ ही इसमें कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- सामने आया जीप रैंगलर फेसलिफ्ट का डिजाइन, मिलेंगे बड़े बदलाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI