Electric Scooter Comparison: एथर 450X, ओला एस 1 प्रो या टीवीएस आईक्यूब में कौन है बेहतर, देखिए कंपेरिजन
अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको तीन बेहतरीन ऑप्शन Ather 450X, Ola S1 Pro और TVS iQube की तुलना करके बताने वालें ताकि आप एक बढ़िया विकल्प का चुनाव कर सकें.
Ather 450X vs Ola S1 Pro vs TVS iQube: एथर एनर्जी ने 98,183 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए बेस वेरिएंट को लॉन्च किया है. एथर ने इसकी कीमत में करीब 19,000 रुपये की कटौती की है. साथ इसके प्लस एडिशन को बंद कर दिया गया है. अब इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन 450X प्रो पैक की कीमत अब 14,000 रुपये कम यानि 1.28 लाख रुपये है. एथर 450X प्रो अपने कीमत के हिसाब से ओला एस 1 प्रो और टीवीएस iQube से मुकाबला करता है. आइए देखते हैं इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का कंपेरिजन.
प्राइस कंपेरिजन
एथर 450X बाजार में 98,183 रुपये से 1.28 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. वहीं ओला एस1 प्रो की एक्स शोरूम कीमत 1,24,999 रुपये है. जबकि टीवीएस iQube की एक्स शोरूम कीमत फेम II सब्सिडी सहित 99,130 रुपये है.
एथर 450एक्स
एथर 450X अपने आक्रामक स्टाइल के कारण काफी स्पोर्टी दिखता है, इसके फ्रंट एप्रन पर एक एलईडी हेडलाइट दिया गया है. स्कूटर के स्पोर्टी फील को बढ़ाने के लिए फ्रंट और रियर साइड पैनल में कट और क्रीज़ दिए गए हैं.
एथर ने 450X को 6.2kW मोटर और 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ लैस किया है. इस सेटअप के साथ यह स्कूटर ईको मोड में 105 किमी की रेंज देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. एथर 450X में 2GB रैम और 16GB ROM भी मिलता है. इसमें सिंगल-राइड मोड और ग्रे-स्केल डैशबोर्ड के साथ 7 इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है और इसका चार्जिंग टाइम 15 घंटे 20 मिनट है.
साथ ही इसमें राइडिंग मोड्स, स्मार्ट डैशबोर्ड यूजर इंटरफेस, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन, पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड आदि जैसी कई फीचर्स भी मिलते हैं.
ओला एस1 प्रो
S1 प्रो में पूरी तरह से LED लाइटिंग सेटअप, बड़े 36-लीटर अंडरसीट स्टोरेज और सात इंच का टच-इनेबल्ड TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, जीपीएस और वाईफाई कनेक्टिविटी, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, जियोफेंसिंग, रिवर्स मोड, गेट होम मोड, टेक मी होम लाइट्स, मल्टीपल राइड प्रोफाइल, म्यूजिक और कॉल कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और पार्टी मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 181 किलोमीटर की रेंज मिलती है.
टीवीएस आईक्यूब
टीवीएस आईक्यूब में स्मार्ट एक्सकनेक्ट ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, चार्ज स्टेटस, राइड स्टैटिस्टिक्स और ओवरस्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग और 17-लीटर का बूट स्पेस मिलता है.