Citroen C3 Aircross vs Kia Seltos vs Hyundai Creta: सिट्रोएन ने भारत में हाल ही में सी3 एयरक्रॉस को पेश किया है. इस सेगमेंट में पहले ही कई कारें मौजूद हैं. C3 एयरक्रॉस में एक थ्री रो लेआउट मिलता है. आगामी सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी. आज हम आपको इन तीनों कारों का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं, जिससे आपको अपने लिए एक बेहतरीन विकल्प चुनने में आसानी होगी.  


डाइमेंशन कंपेरिजन


सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की लंबाई 4,300 mm, चौड़ाई 1796 mm, ऊंचाई 1654 mm और व्हीलबेस की लंबाई 2617 mm है. 


हुंडई क्रेटा की लंबाई 4,300 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1635 mm और व्हीलबेस की लंबाई 2610 mm है.


किआ सेल्टोस की लंबाई 4,315 mm, चौड़ाई 1800 mm, ऊंचाई 1612 mm और व्हीलबेस की लंबाई 2610 mm है.


पॉवरट्रेन


सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में 12-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, हालाँकि इसके पावर और टॉर्क आउटपुट की जानकारी अभी नहीं मिली है. इसमें अधिक पॉवर मिलने की उम्मीद है. 


Hyundai Creta और Kia Seltos दोनों में को 1.5-लीटर चार सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अधिकतम 115 PS की पॉवर और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, साथ ही इनमें 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 116 PS की पॉवर और 230 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.


प्राइस कंपेरिजन 


Citroen C3 Aircross की कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है. जबकि हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.37 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये और किआ सेल्टोस की एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- 6 जून को पेश होगी होंडा की नई एसयूवी, ग्रैंड विटारा को देगी टक्कर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI