एक्सप्लोरर
Advertisement
होंडा एक्टिवा H-Smart या टीवीएस जुपिटर जेडएक्स SmartXonnect, जानिए आपके लिए किसे खरीदना होगा बेस्ट
एक्टिवा एच-स्मार्ट की एक्स-शोरूम कीमत 80,537 रुपये रखी गई है. जबकि जुपिटर ZX SmartXonnect की एक्स शोरूम कीमत 85,673 रुपये है.
Honda Activa H-Smart vs TVS Jupiter SmartXonnect: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने हाल ही में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa 6G का एक नया टॉप वेरिएंट लॉन्च किया है. इसे Activa H-Smart के नाम से पेश किया गया है. इसमें ढेर सारे नए और एडवांस फीचर्स को जोड़ा गया है. हालांकि इस स्कूटर को टीवीएस जुपिटर जेडएक्स SmartXonnect से कड़ी टक्कर मिलती है. तो चलिए देखते हैं इन दोनों स्कूटरों का फुल कंपेरिजन.
इंजन कंपेरिजन
- होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट में एक 109.51cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8000 आरपीएम पर 7.73 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 5500 आरपीएम पर 8.9 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें CVT ट्रांसमिशन मिलता है. साथ ही इसमें 5.3 L का फ्यूल टैंक दिया गया है.
- जुपिटर ZX SmartXonnect में एक 109cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7500 आरपीएम पर 7.7 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 5500 आरपीएम पर 8.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 64 किमी/लीटर की माइलेज के साथ 5L का फ्यूल टैंक दिया गया है.
डाइमेंशन कंपेरिजन
- एक्टिवा एच-स्मार्ट की लंबाई 1833mm, चौड़ाई 697 mm और ऊंचाई 1156 mm है. जबकि इसका व्हीलबेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm और कर्ब वेट 105 kg है. इसमें अंडरबोन फ्रेम के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 3-स्टेप प्री-लोड एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक्स रियर सस्पेंशन, फ्रंट और रीयर में ड्रम ब्रेक और एलॉय व्हील दिए गए हैं.
- जुपिटर ZX SmartXonnect की लंबाई 1834mm, चौड़ाई 678mm और ऊंचाई 1286 mm है. जबकि इसका व्हीलबेस 1275mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm और कर्ब वेट 109 kg है. यह भी अंडरबोन फ्रेम पर निर्मित है. इसके साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 3-स्टेप प्री-लोड एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक्स रियर सस्पेंशन, फ्रंट में डिस्क और रीयर में ड्रम ब्रेक और एलॉय व्हील दिए गए हैं.
- छोटे व्हीलबेस और कम कर्ब वेट के कारण Honda Activa H-Smart को चलाना थोड़ा आसान है, वहीं टीवीएस जुपिटर जेडएक्स अधिक स्पीड पर ज्यादा स्टेबल रहता है.
- हालांकि दोनों स्कूटर में एक ही फ्रेम टाइप और सस्पेंशन सेटअप मिलता है. जबकि डिस्क ब्रेक के साथ जुपिटर जेडएक्स, एक्टिवा एच-स्मार्ट से आगे है.
फीचर्स
- इन दोनों ही स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प्स, अलॉय व्हील्स, साइलेंट स्टार्ट, ऑल-इन-वन लॉक ऑनबोर्ड, इम्मोबिलाइज़र के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
- एक्टिवा एच-स्मार्ट में जुपिटर ZX SmartXonnect के मुकाबले एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एक्सेस, कीलेस इंजन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस सीट लॉक/अनलॉक, फाइंड माय व्हीकल/एन्सर बैक फंक्शन जैसे अधिक फीचर्स मिलते हैं.
- जबकि जुपिटर ZX SmartXonnect में Activa H-Smart के मुकाबले पर आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, क्रोम मिरर, यूएसबी मोबाइल चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस असिस्टनेविगेशन असिस्टकॉल/एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
प्राइस कंपेरिजन
- एक्टिवा एच-स्मार्ट की एक्स-शोरूम कीमत 80,537 रुपये रखी गई है. जबकि जुपिटर ZX SmartXonnect की एक्स शोरूम कीमत 85,673 रुपये है.
- TVS Jupiter ZX SmartXonnect वेरिएंट हाल ही में लॉन्च हुए Honda Activa H-Smart वेरिएंट से करीब 5,136 रुपये महंगा है, हालांकि इसमें डेली इस्तेमाल होने वाले कई एक्सट्रा फीचर्स भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- मारुति जिम्नी या फोर्स गुरखा? जानिए आपके लिये कौन सी ऑफ-रोडर रहेगी बेस्ट, देखिए फुल कंपेरिजन
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion