Honda Shine 100 vs Hero Splendor vs Bajaj Platina: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में देश अपनी शाइन 100 को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी गई है. आज हम आपको कंपेरिजन करके बताएंगे कि यह सेगमेंट में पहले से मौजूद हीरो स्प्लेंडर प्लस और बजाज प्लेटिना 100 को कैसे टक्कर देती है. 


शाइन 100 vs स्प्लेंडर प्लस vs प्लेटिना: डिजाइन और कलर


ये सभी कम्यूटर मोटरसाइकिल में एक सिंपल डिजाइन के साथ अति हैं, क्योंकि इन्हें आम लोगों के लिए बनाया गया है. नई होंडा शाइन 100 पांच, बजाज प्लेटिना चार और हीरो स्प्लेंडर प्लस बारह कलर वेरिएंट में मौजूद है. 


शाइन 100 vs स्प्लेंडर प्लस vs प्लेटिना: इंजन


शाइन 100 में 98.8cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7.2 बीएचपी पॉवर और 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसमें 60-70 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है. 


स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7.9 बीएचपी पॉवर और 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसमें 60-70 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है.


प्लेटिना 100 में 102cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7.7 बीएचपी पॉवर और 8.03 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसमें 60-70 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है.


शाइन 100 vs स्प्लेंडर प्लस vs प्लेटिना: फीचर्स


इन तीनों कम्यूटर मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. इनमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों व्हील्स पर ड्रम ब्रेक मिलता है. शाइन 100 और प्लेटिना में बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जबकि स्प्लेंडर प्लस के XTEC वेरिएंट में एक डिजिटल कंसोल मिलता है.


शाइन 100 vs स्प्लेंडर प्लस vs प्लेटिना: प्राइस 


होंडा शाइन 100 बाजार में एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये है, वहीं बजाज प्लेटिना भी एक ही वेरिएंट में 65,856 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ उपलब्ध है. जबकि हीरो स्प्लेंडर प्लस कई अलग अलग वेरिएंट में मौजूद है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 73,481 रुपये से लेकर 77,745 रुपये के बीच है. 


यह भी पढ़ें :- खरीदना चाहते हैं ज्यादा माइलेज वाली सस्ती बाइक, तो ये मॉडल्स पूरी कर सकते हैं आपकी जरूरत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI