Maruti Suzuki Fronx vs Brezza: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एक कूप एसयूवी है, जिसे पहले से ही बहुत अधिक कंपटीशन वाले सेगमेंट में लॉन्च की गई है. हालांकि मारुति के लाइन-अप में पहले से ही इस सेगमेंट में ब्रेज़्ज़ा मौजूद है, जिसकी कंपनी एरिना शोरूम के जरिए बिक्री करती है. वहीं फ्रोंक्स एसयूवी की बिक्री नेक्सा शोरूम के जरिए की जाएगी. ये दोनों एसयूवी बाजार में एक दूसरे को टक्कर देती हैं. आज हम यहां इन दोनों कारों कंपेरिजन करके बताने वाले हैं.  


डाइमेंशन कंपेरिजन 


मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995 mm है जबकि ब्रेजा की भी लंबाई 3995 mm है, वहीं फ्रोंक्स की चौड़ाई 1765mm और ब्रेजा की चौड़ाई 1790mm है. जबकि फ्रोंक्स की ऊंचाई 1550 mm है और ब्रेज़ा की ऊंचाई 1685 mm है,  फ्रोंक्स का व्हीलबेस 2520 mm है, जबकि  ब्रेज़ा का व्हीलबेस 2500 mm है.


फीचर्स कंपेरिजन


फ्रोंक्स के टॉप-एंड ट्रिम में 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस चार्जिंग, 6 एयरबैग और लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक अरकामीज़ ऑडियो सिस्टम मिलता है. इनमें से अधिकांश फीचर्स जैसे कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले या यहां तक ​​कि 360 डिग्री कैमरा ब्रेजा में भी मिलते हैं, लेकिन इसमें सनरूफ का अतिरिक्त फीचर मिलता है. 


इंजन कंपेरिजन 


ब्रेज़्ज़ा और फ्रोंक्स में बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल का  सबसे बड़ा अंतर है. फ्रोंक्स में एएमटी और मैनुअल के साथ 1.2l पेट्रोल इंजन मिलता है, साथ ही इसमें 100bhp और 147Nm के आउटपुट वाला 1.0 L टर्बो इंजन भी मिलता है. यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर और मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.जबकि ब्रेजा में 103bhp और 137Nm आउटपुट वाला एक 1.5l पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है. ब्रेज़्ज़ा और फ्रोंक्स दोनों में ही 6-स्पीड ऑटोमेटिक दोनों पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं.


प्राइस कंपेरिजन 


मारुति फ्रोंक्स 1.2 L की कीमत 7.4 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप-एंड डेल्टा+ की एक्स शोरूम कीमत 9.2 लाख रुपये है. वहीं इसके टर्बो पेट्रोल वर्जन की कीमत 9.7 लाख रुपये से शुरू होकर 13.4 लाख रुपये तक जाती है. वहीं मारुति ब्रेजा की एक्स शोरूम कीमत 8.2 लाख रुपये है. जबकि इसके टॉप-एंड वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.14 लाख रुपये है. ब्रेजा अधिक फीचर्स के साथ अधिक बड़ी है, जबकि फ्रोंक्स टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ अधिक परफॉर्मेंस देती है.


यह भी पढ़ें :- मारुति सुजुकी ने किया फ्रोंक्स के वेरिएंट्स और कीमतों का खुलासा, 5 ट्रिम्स में होगी उपलब्ध 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI