Mahindra Bolero Neo vs 5 Door Maruti Jimny: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस साल सबसे अधिक चर्चा एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की हो रही है, जिसका नाम है मारुति सुजुकी जिम्नी. जिम्नी एक सब 4 मीटर एसयूवी है. लेकिन फिर भी इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन मिलता है. जल्द ही मारुति सुजुकी भारत में अपनी 5-डोर जिम्नी लॉन्च करेगी. इस कार का देश में बोलेरो नियो से मुकाबला हो सकता है. इसलिए आज हम आपके लिए इन दोनों कारों का कंपेरिजन ले कर आएं हैं.
कौन है साइज में बड़ी?
महिंद्रा की बोलेरो नियो, जिम्नी 5-डोर के मुकाबले थोड़ी लंबी और चौड़ी है और इसका व्हीलबेस भी लंबा है. महिंद्रा नियो, कंपनी की कुछ साल पहले बिकने वाली टीयूवी300 एसयूवी का रिबैज वर्जन है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग कुछ अलग है. वहीं मारुति जिम्नी भी बॉक्सी लुक के साथ आती है. इस कार में गोल हेडलैंप के साथ एक क्लीन डिटेलिंग दी गई है. दोनों ही कारों में पीछे की ओर एक स्पेयर व्हील को माउंट किया गया है.
इंटीरियर और फीचर्स कंपेरिजन
मारुति जिम्नी और बोलेरो, दोनों ही बॉक्सी लुक के साथ आती हैं. इन कारों के लुक को देखकर पुराने जमाने की एसयूवी कारों की याद आती है. इनमें एक लॉन्ग थ्रो गियर लीवर मिलता है. महिंद्रा नियो के साथ कंपनी का बेहतरीन मैटेरियल, 7 इंच टचस्क्रीन, डुअल एयरबैग, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं जिम्नी में एक ऑफ-रोड थीम के साथ एक स्पोर्टियर लुक वाला केबिन मिलता है. इस कार में एक 9 इंच का टचस्क्रीन, रियर कैमरा, टॉगल स्विच के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत और भी बहुत कुछ मिलता है.
इंजन कंपेरिजन
बोलेरो नियो में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 100 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने वाला एकमात्र डीजल इंजन मिलता है. जबकि जिम्नी केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. यह इंजन 105 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. मारुति की जिम्नी में 4-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ एक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. जिम्नी स्टैंडर्ड 4x4 सिस्टम के साथ आती है, जबकि बोलेरो नियो में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल मिलता है.
प्राइस कंपेरिजन?
महिंद्रा के बोलेरो नियो की एक्स शोरूम कीमत 9.4 लाख रुपये से 11.9 लाख रुपये के बीच है, जबकि जिम्नी 5-डोर की कीमत 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. ये दोनों SUV कारें हार्डकोर ऑफ-रोडर हैं, जिन्हें किसी भी रास्ते पर चलने के लिए बनाया गया है. महिंद्रा नियो उन लोगों के लिए बेहतर है, जो लोग अधिक स्पेस चाहते हैं. जबकि जिम्नी अपने 4x4 के कारण नियो से आगे है.
यह भी पढ़ें :- 25 लाख रुपये तक का है बजट, तो ये दमदार हाइब्रिड कारें ला सकते हैं घर, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI