Car Comparison: मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस में बेहतर कौन? देखें फुल कंपेरिजन
मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है. वहीं ग्रैंड i10 Nios फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.68 लाख रुपये है.
Hyundai Grand i10 Nios Vs Maruti Suzuki Swift Facelift: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने अपनी हैचबैक कार ग्रैंड i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.68 लाख रुपये रखी गई है. इस कार के डिजाइन, फीचर, इंजन को अपडेट किया गया है. यह कार कंपनी के कुछ प्रमुख मॉडल्स में से एक है. यह कार बाजार में मारुति की स्विफ्ट फेसलिफ्ट से मुकाबला करती है. यदि आप भी इनमें से किसी कार को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इन दोनों कारों का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं.
इंजन कंपेरिजन
मारूति की स्विफ्ट में एक 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 90 PS की पॉवर और 113 Nm का जेनरेट कर सकता है. यह इंजन सीएनजी पर 77.5PS की पॉवर और 98.5 Nm का टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है, जबकि सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
हुंडई ग्रैंड आई 10 Nios में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 83 PS की पॉवर और 114 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. यह इंजन E20-ग्रेड फ्यूल से चल सकती है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह इंजन सीएनजी पर म 69PS और 95.2Nm का आउटपुट देता है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
फीचर्स कंपेरिजन
मारुति के फीचर्स की बात करें तो इसमें सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, ऑटो टेम्परेचर कंट्रोल, कलर एमआईडी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियरव्यू कैमरा, डुअल एयरबैग, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Hyundai Grand I10 Nios के फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फुटवेल लाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग, ISOFIX एंकर, ऑटो हेडलैंप, रियरव्यू कैमरा, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग पर एक्सट्रा कंट्रोल बटन भी दिए गए हैं.
डाइमेंशन और प्राइस कंपेरिजन
मारुति सुजुकी की स्विफ्ट के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,845mm, चौड़ाई 1,735mm और ऊंचाई 1,530mm है. इस कार में 2,450mm का व्हीलबेस मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है. वहीं नई ग्रैंड i10 Nios हैचबैक 3,815mm लंबी, 1,680mm चौड़ी और 1,520mm ऊंची है. इस कार का व्हीलबेस 2,450mm है. ग्रैंड i10 Nios फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.68 लाख रुपये है.