River Indie Vs Ola S1 Pro Vs Hero Vida V1 Pro Vs Bajaj Chetak: बेंगलुरु की ईवी स्टार्टअप कंपनी रिवर ने हाल ही में देश में 1.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम पर अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडी को लॉन्च किया. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 120 किमी की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने का दावा किया है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो, हीरो वीडा वी1 प्रो और बजाज चेतक के आगे कहां टिकता है. 


स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन



  • रिवर इंडी में लगा मोटर 6.7kW की पॉवर और 26 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है. इसमें 4kW का बैटरी पैक मिलता है. इसमें 120 km की रेंज मिलती है, इसे 0 से 80% तक 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. 

  • ओला एस1 प्रो में लगा मोटर 8.5kW की पॉवर और 58 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 116 kmph की टॉप स्पीड मिलती है. इसमें 4kW का बैटरी पैक मिलता है. इसमें 181 km की रेंज मिलती है, इसे 0 से 100% तक 6 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. 

  • हीरो विदा V1 प्रो में लगा मोटर 6 kW की पॉवर और 25 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 80 kmph की टॉप स्पीड मिलती है. इसमें 3.94 kW का बैटरी पैक मिलता है. इसमें 165 km की रेंज मिलती है, इसे 0 से 80% तक 5 घंटे 55 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.

  • बजाज चेतक में लगा मोटर 4.2 kW की पॉवर और 20 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 69 kmph की टॉप स्पीड मिलती है. इसमें 2.88 kW का बैटरी पैक मिलता है. इसमें 90km की रेंज मिलती है, इसे 0 से 100% तक 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.


प्राइस कंपेरिजन 


रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये रखी गई है, जबकि ओला एस1 प्रो की एक्स शोरूम कीमत 1.3 लाख रुपये है. वहीं हीरो विदा V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपये और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.52 लाख रुपये है. 


कैसे हैं फीचर्स? 


रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल केवल बेंगलुरु में उपलब्ध होगी, इसके बाद 2024 तक इसे 50 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक चौड़ी सीट, 43 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, 12 लीटर ग्लोव बॉक्स स्टोरेज, क्रैश गार्ड और पैनियर माउंट भी दिया गया है.


यह भी पढ़ें :- BMW XM Label Red: शुरू हुई बीएमडब्ल्यू लेबल रेड एडिशन एक्सएम की बुकिंग, केवल 2,000 यूनिट्स की होगी बिक्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI