Altroz CNG Vs Baleno CNG: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स कुछ ही दिनों में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज को सीएनजी वर्जन में लॉन्च करने वाली है. जिसकी बुकिंग 21 हजार रुपये से शुरू हो चुकी है. लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की बलेनो सीएनजी से होगा. तो आइए इन दोनों कारों का कंपेरिजन करके देखते हैं कि इन दोनों में से आपके लिए कौन सी बेस्ट रहेगी.  


इंजन कंपेरिजन 


टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में एक 1.2-लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है. यह सीएनजी पर 76bhp पॉवर और 97Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसके माइलेज की जानकारी अभी नहीं मिली है.  


मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी में एक 1.2-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल/सीएनजी इंजन मिलता है, जो 76.4bhp की पॉवर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का एकमात्र विकल्प मिलता है. इस कार का माइलेज 30.61 km/kg है. 


फीचर्स कंपेरिजन


फीचर्स की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज में सनरूफ मिलेगा. यह कार XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O (S) जैसे 6 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी. जिसमें से XM+ (S), XZ+ (S) और XZ+ O (S) में वॉयस असिस्ट सपोर्ट वाला सनरूफ मिलेगा. इस कार में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. साथ ही इसमें इंजन स्टार्ट-स्टॉप पुश बटन, रियर एयर कंडीशन वेंट, एंड्रॉइड ऑटो, 8 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक और वायरलेस फोन चार्जर, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट तथा रियर यूएसबी पोर्ट और क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिलेंगे. 


मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी में कोई सनरूफ नहीं है. इसमें फॉग लाइट्स (फ्रंट), इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन जैसे अन्य कई फीचर्स मिलते हैं.


प्राइस कंपेरिजन


टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये तक रहने की संभावना है. फाइनल कीमतें लॉन्च के समय पता लगेंगी. जबकि मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई दे रही है अपनी चुनिंदा कारों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI