Tata Nexon EV Facelift vs Mahindra XUV 400: टाटा नेक्सन ईवी में हाल ही में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिसमें एक फ्रेश डिज़ाइन, अधिक फीचर्स और एक बेहतर रेंज के साथ पेश किया गया है. इन ढेर सारे बदलावों के बाद भी यह सीधे तौर पर बाजार में केवल महिंद्रा एक्सयूवी400 से मुकाबला करती है. आज हम आपको यहां टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 के बीच तुलना करके बताने वाले हैं, जिससे आपके लिए यह समझना आसान होगा कि आपके लिए दोनों में से किसे चुनना बेहतर विकल्प होगा. 


पावरट्रेन


टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट मॉडल में मिड रेंज (एमआर) और लॉन्ग रेंज (एलआर) उपलब्ध है, ये मॉडल क्रमशः 127 एचपी पॉवर और 143 एचपी का पीक पावर जेनरेट करते हैं. लेकिन दोनों मॉडलों के लिए 215 एनएम का समान पीक टॉर्क आउटपुट मिलता है. इसमें एक परमानेंट सिंक्रोनाइज मैग्नेट मोटर मिलता है. 


महिंद्रा एक्सयूवी400 में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 148 एचपी पॉवर और 310 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस पावरट्रेन की सहायता से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी को महज 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.


बैटरी पैक और रेंज


टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के लॉन्ग रेंज मॉडल में 40.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 465 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है. जबकि इसके मिड-रेंज मॉडल में 30 kWh का बैटरी पैक है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 325 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है. 


वहीं महिंद्रा XUV400 EL में 39.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो फुल चार्ज करने पर 456 किमी की रेंज देने में सक्षम है, जबकि XUV400 EC थोड़ी छोटी 34.5 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 375 किमी प्रति चार्ज की MIDC-प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है. 


प्राइस कंपेरिजन


महिंद्रा XUV400 वर्तमान में 15.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 19.39 लाख रुपये है. जबकि मौजूदा टाटा नेक्सन ईवी की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये के बीच है. फिलहाल, 2023 नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की कीमतें सामने नहीं आई हैं. हालांकि, इसकी कीमतों में कुछ बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें :- बड़े टचस्क्रीन के साथ दिखी नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट, अन्य कई खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI