MG Hector Facelift Vs Toyota Innova Hycross: एमजी हेक्टर और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस दोनों के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है, लेकिन सवाल यह है कि क्या एक फुल साइज एसयूवी अधिक बेहतरीन है या एक प्रीमियम एमपीवी जो एक क्रॉसओवर की तरह दिखती है. नई इनोवा हाइक्रॉस अब बहुत अधिक एडवांस है और इसमें हेक्टर के साथ मुकाबला करने की खूबियां भी हैं, जबकि जल्द आने वाली नई हेक्टर एक बड़े टचस्क्रीन और अधिक फीचर्स के साथ Innova Hycross को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. चलिए देखते हैं कौन सी कार किस मामले में ज्यादा बेहतर है.  


कौन सी कार है ज्यादा प्रीमियम?


यह एक कठिन सवाल है क्योंकि दोनों कारों के लुक्स पर काफी काम किया गया है. नई हेक्टर में बड़े और चौड़े नए ग्रिल दिए गए हैं, जबकि हाइक्रॉस के साथ भी ऐसा ही है. हालांकि हेक्टर में एक ग्रिल है जो बम्पर तक जाती है, जो कार के लुक में काफी वृद्धि कर देती है. लेकिन इस इनोवा हाईक्रॉस को एक अधिक एसयूवी टच दिया गया है, जो एक क्लियर लुक है, साथ ही इसमें एक वाइड हेडलैंप भी दिए गए हैं. इनोवा हाईक्रॉस अब पहले से काफी बड़ी है और हेक्टर की तुलना में अधिक चौड़ी और लंबी है.


किसका इंटीरियर बेहतर है?


दोनों कारों में फीचर्स और लग्जरी को ध्यान में रखते हुए केबिन बनाया गया है. नई इनोवा हाईक्रॉस में सॉफ्ट टच इन्सर्ट्स और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन लुक वाला एक नया केबिन है. डैश माउंटेड गियर लीवर इनोवा हाइक्रॉस के लिए मुख्य आकर्षण है. फ्लोटिंग टाइप 10.1 इंच की स्क्रीन सेंटर कंसोल के ऊपर है और इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी नए डिजाइन में बनाया गया है. वहीं, हेक्टर में 14 इंच की बड़ी टचस्क्रीन है जो पूरे सेंटर कंसोल पर फैली हुई है, इसमें पहले की तुलना में अब फिनिशिंग में काफी सुधार हुआ है.


किसमे है ज्यादा जगह?


स्पेस की बात करें तो इनोवा हाईक्रॉस ज्यादा बड़ी है, जिसमें ओटोमन फीचर के साथ कैप्टन सीट्स और थर्ड रो भी है. हेक्टर में अच्छे हेडरूम और लेगरूम के साथ बड़ी सीट्स और  एक बड़ा केबिन भी है. दोनों कारों में पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, एलईडी एंबियंट लाइटिंग, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और बहुत कुछ सामान है. वहीं एक और बड़ी विशेषता जो दोनों को समान बनाते हैं, वह है ADAS, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ और बहुत कुछ शामिल हैं. यह निश्चित रूप से कार की सुरक्षा में इजाफा करता है.


किस कार में है ज्यादा पावर?


इनोवा हाइक्रॉस केवल 2.0 L पेट्रोल यूनिट या स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी. Innova Hycross पेट्रोल पर 172 bhp की पॉवर और 205 Nm का आउटपुट देती है जिसमें स्टैण्डर्ड रूप से CVT गियरबॉक्स मिलता है. यह इंजन हाइब्रिड पर 184bhp की पॉवर जेनरेट करता है. हेक्टर में वर्तमान इंजन लाइन-अप मिलना जारी रहेगा. जिसमें 143bhp की पॉवर वाले 1.5 L पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक और एक 2.0 L डीजल इंजन के मैनुअल गियरबॉक्स वाला विकल्प मिलेगा. 


कौन सी कार खरीदना है समझदारी? 


दोनों कारें बहुत आकर्षक हैं और फीचर्स के साथ ज्यादा स्पेस से भरपूर हैं. हेक्टर उन लोगों के लिए सही है, जिन्हें एक एसयूवी लुक वाली कार चाहिए. इनोवा हाईक्रॉस अपने हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ अधिक प्रैक्टिकल और ज्यादा माइलेज देने वाली है, जिस कारण यह आराम से ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती है.


यह भी पढ़ें :- जल्द ही बाजार में आने वाला है हुंडई वरना का फेसलिफ्ट वर्जन, होंडा सिटी हाइब्रिड से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI