BMW X1 vs Audi Q3 vs Mercedes Benz GLA: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी नई-जेन X1 एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. X1, भारत में कंपनी की 2 सीरीज के बाद दूसरी सबसे किफायती बीएमडब्ल्यू कार भी है. यह देश में ऑडी क्यू3 और मर्सिडीज-बेंज जीएलए से मुकाबला करेगी. इसलिए आज हम आपके लिए इन तीनों कारों का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं.  


डाइमेंशन कंपेरिजन 



  • बीएमडब्ल्यू X1 की लंबाई 4500 mm, चौड़ाई 2104 mm, ऊँचाई 1630 mm और व्हीलबेस 2692 mm है.

  • मर्सिडीज-बेंज GLA की लंबाई 4410 mm, चौड़ाई 2020 mm, ऊँचाई 1611 mm और व्हीलबेस 2729 mm है.

  • ऑडी Q3 की लंबाई 4484 mm, चौड़ाई 2024 mm, ऊँचाई 1616 mm और व्हीलबेस 2680 mm है.


पॉवरट्रेन कंपेरिजन



  • नई बीएमडब्ल्यू एक्स1 में 136 PS/230 Nm के आउटपुट वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 150PS और 360Nm का आउटपुट देने वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. इसमें 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. 

  • मर्सिडीज-बेंज GLA में 165 PS/250 Nm के आउटपुट वाला 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 192 PS और 400 Nm का आउटपुट देने वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. इसमें 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन और 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह कार FWD और AWD सिस्टम के साथ आती है. 

  • ऑडी Q3 में 190 PS/320 Nm के आउटपुट वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें DSG ट्रांसमिशन के साथ ऑल व्हील ड्राइवट्रेन मिलता है. 


प्राइस कंपेरिजन 


न्यू जेनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स1, दो वेरिएंट में लॉन्च हुई है, जिसमें पेट्रोल मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपये और डीजल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 47.90 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, मर्सिडीज बेंज जीएलए की एक्स शोरूम कीमत 46.50 लाख रुपये से 50.50 लाख रुपये के बीच है. जबकि ऑडी Q3 की एक्स शोरूम कीमत 44.89 लाख रुपये से 50.39 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- BMW X1: भारत में लॉन्च हुई न्यू जेनरेशन BMW X1, 45.90 लाख रुपये रखी गई है कीमत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI