Hyryder vs Grand Vitara CNG: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनियों टोयोटा और और मारुति सुजुकी ने एक साथ मिलकर Grand Vitara और Hyryder जैसी एसयूवी कारों को तैयार किया है. इन दोनों ही कारों में एक ही प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है. मारुति सुजुकी ने हाल ही में ग्रैंड विटारा को दो सीएनजी वेरिएंट्स में 12.85 लाख रुपये से 14.84 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, जबकि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया है. यह कार G और S जैसे दो वेरिएंट्स 15.29 लाख रुपये से 13.23 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. यदि आप भी इनमें से कोई एक मॉडल खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इन दोनों कारों का कंपेरिजन जरूर देख लेना चाहिए. 


फीचर्स कंपेरिजन 


ग्रैंड विटारा सीएनजी में फुल-एलईडी हेडलैंप, 17 इंच के अलॉय व्हील, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, चार एयरबैग, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, पार्किंग सेंसर, कनेक्टेड कार टेक और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


वहीं हाइराइडर के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 4 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप, कनेक्टेड कार टेक, 17 इंच के अलॉय व्हील, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा देखने को मिलता है.


इंजन कंपेरिजन


Grand Vitara CNG में एक सीएनजी किट के साथ 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 103 bhp की पावर और 136 Nm का टार्क जेनरेट करता है. CNG मोड पर यह कार 88 bhp की पॉवर और 121 Nm का टार्क जेनरेट करती है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. मारुति का दावा है कि ग्रैंड विटारा सीएनजी 26.6km/kg का माइलेज प्रदान करती है.


Hyryder CNG में Grand Vitara CNG वाले इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है. जिसका अर्थ है कि इसमें भी समान क्षमता और पॉवर मिलती है. Hyryder CNG में 1.5-लीटर K-सीरीज़ NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp की पावर और 136 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इस कार में 26.6km/kg का माइलेज मिलता है.   


प्राइस कंपेरिजन 


टोयोटा के अर्बन क्रूजर हाइराइडर के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं, जिसमें जी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.29 लाख रुपये और एस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.23 लाख रुपये है.जबकि मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 12.85 लाख से 14.84 लाख रुपये के बीच है. यानि टोयोटा की सीएनजी एसयूवी अधिक महंगी है.


यह भी पढ़ें :- मारुति ने घरेलू बाजार में छुआ 25 मिलियन यूनिट्स सेल का आंकड़ा, सीएनजी और हाइब्रिड कारों भी रहा योगदान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI