Hero Splendor vs Honda Shine 100: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही अपनी 100cc शाइन को पेश किया है. यह नई बाइक सीधे तौर पर हीरो स्पलेंडर को टक्कर देती है. इसलिए आज हम आपको इन दोनों बाइक का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं कि कौन सी बाइक किस मामले में बेहतर है. 


फीचर्स कंपेरिजन 



  • नई होंडा शाइन 100 में फीचर्स के तौर पर सेल्फ स्टार्टर, ऑल-ब्लैक एलॉय व्हील्स,बाइक हैलोजन हेडलैंप, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. 

  • जबकि हीरो स्प्लेंडर प्लस में स्विचेबल i3S तकनीक, एक यूएसबी चार्जर, 18 इंच के अलॉय व्हील, एक इंजन कट ऑफ सेंसर और एक साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं.


इंजन कंपेरिजन



  • नई होंडा शाइन 100 में एक 100cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7.6PS की पॉवर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन पिस्टन-कूलिंग ऑयल जेट और ऑफसेट पिस्टन के साथ  ऑटोमैटिक चोक सिस्टम और स्टार्ट सोलनॉइड से लैस है. बाइक में डायमंड फ्रेम के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगा है. इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. 

  • वहीं, हीरो स्प्लेंडर प्लस में एक 97.2cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7.9bhp की पॉवर और 8.05Nm का टार्क जेनरेट करता है, इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें आगे और पीछे के एक्सल पर क्रमशः टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक यूनिट सस्पेंशन ड्यूटी दी गई है. इसके दोनों पहियों पर  ड्रम ब्रेक मिलते हैं.


माइलेज कंपेरिजन



  • होंडा ने फिलहाल शाइन 100 के माइलेज के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन इसमें सेगमेंट में सबसे अधिक माइलेज मिलने का का दावा किया गया है. 

  • जबकि हीरो स्प्लेंडर प्लस से कंपनी 65 किमी/लीटर से 80.6 किमी/लीटर तक माइलेज मिलने का कंपनी दावा करती है.  


डाइमेंशन कंपेरिजन 



  • होंडा शाइन 100 का व्हीलबेस 1245mm लंबा है. इसके सीट की ऊंचाई 786mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm है. इस बाइक में 9 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक का वजन 99 किग्रा है.

  • स्प्लेंडर प्लस का व्हीलबेस 1236mm, सीट की ऊंचाई 785mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है. इसमें 9.8-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसका वजन 112 किलोग्राम है. 


प्राइस कंपेरिजन 


होंडा की नई 100cc बाइक को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये रखी गई है. जबकि हीरो स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 72,420 रुपये है. कई आधुनिक फीचर्स से लैस इसके Xtec वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 75,840 रुपये है. यानि होंडा शाइन 100, स्प्लेंडर से लगभग 7,500 रुपये किफायती है. कंपनी इसकी डिलीवरी मई 2023 में शुरू करेगी.


यह भी पढ़ें :- देखिए महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 4x4 डीजल का फुल रिव्यू, बेहद दमदार है परफॉर्मेंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI