(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Comparison: जानिए होंडा एलिवेट और होंडा सिटी में क्या है अंतर, देखिए फुल कंपेरिजन
होंडा सिटी की कीमतें 11.5 लाख रुपये से शुरू होती है और सिटी हाइब्रिड के लिए 20.39 लाख रुपये तक जाती है. जबकि हौंडा एलिवेट की कीमत 11 से 17 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.
Honda Elevate vs Honda City: होंडा सिटी फिलहाल बाजार में सबसे लंबे समय से रहने वाली कारों में से एक है, साथ ही यह भारत में सबसे लोकप्रिय होंडा मॉडल भी है. हालांकि, पिछले काफी समय से कंपनी के लाइन-अप में कोई एसयूवी नहीं थी, जिसकी कंपनी के लिए आवश्यकता थी और इस खाली जगह को भरने के लिए कंपनी बाजार में नई होंडा एलिवेट लेकर आई है. एलिवेट होंडा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो पहले से ही कई खिलाड़ियों से भरे सेगमेंट में आई है. लेकिन क्या ग्राहक विश्वसनीय होंडा सिटी की जगह होंडा एलिवेट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे, यह देखने वाली बात होगी. तो आइए आज हम इन दोनों कारों की तुलना करके देखते हैं.
कौन है साइज में बड़ी?
एलिवेट की लंबाई 4312mm है और यह भारत में 4 मीटर से लंबी कॉम्पैक्ट एसयूवी है, लेकिन वहीं सिटी 4583mm की लंबाई के साथ इससे काफी लंबी है. एलिवेट की चौड़ाई 1790 मिमी है, जबकि होंडा सिटी की 1790 मिमी की चौड़ाई के साथ एलिवेट से कम चौड़ी है. हालांकि सिटी का व्हीलबेस 2650 मिमी है जबकि एलिवेट का व्हीलबेस 2600 मिमी है. साथ ही सिटी में 506 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है, जबकि एलिवेट में 468 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.ऽ
किसमें है ज्यादा फीचर्स
दोनों ही कारों में फीचर्स के तौर पर क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, सनरूफ, रियर-व्यू कैमरा, लेन वॉच, कस्टमाइज़ेबल डायल कई फीचर्स मिलते हैं. साथ ही दोनों में ADAS तकनीक भी मिलता है. हालांकि के बड़े अंतर के तौर पर एलिवेट में नई 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलती है, जो कि होंडा सिटी की तुलना में बहुत बड़ी है.
कौन है ज्यादा पॉवरफुल?
दोनों कारों में एक समान 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो समान पॉवर जेनरेट करता है. दोनों में CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का भी मिलता है. बड़ा अंतर यह है कि होंडा सिटी में मजबूत हाइब्रिड सिस्टम मिलता, जबकि एलिवेट में यह नहीं मिलेगा.
प्राइस कंपेरिजन
होंडा सिटी की कीमतें 11.5 लाख रुपये से शुरू होती है और सिटी हाइब्रिड के लिए 20.39 लाख रुपये तक जाती है. जबकि हौंडा एलिवेट की कीमत 11 से 17 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. नई एलिवेट फ्लैगशिप सिटी से थोड़ी सस्ती होगी. एलिवेट की तुलना में सिटी में ज्यादा स्पेस मिलता है, जबकि हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण ग्राहकों के एलीवेट की ओर आकर्षित होने की उम्मीद है.