Hyundai Ioniq 5 vs BYD Atto 3: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने हाल ही में भारत में अपनी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार Ioniq 5 को लॉन्च किया है. यह कंपनी का भारत में दूसरा इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट है. यह कार भारत के पिछले साल लॉन्च हुई BYD की Atto 3 को टक्कर देगी. तो चलिए देखते किस एसयूवी में क्या खास मिलता है, और किसे खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. 


पावरट्रेन कंपेरिजन



  • हुंडई आयनिक 5 में 72.6 kWh क्षमता का बैटरी मिलता है. यह कार रियर व्हील ड्राइवट्रेन के साथ लाई गई है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 217 PS की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार एक फुल चार्ज पर 631 km तक की रेंज देने में सक्षम है. इस कार को 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 7.6 सेकेंड का समय लेती है. इस कार को 11 kW के चार्जर से 6 घंटे 55 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है, और फास्ट चार्जर से इस कार को मात्र 18 मिनट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है. 

  • BYD एट्टो 3 में 72.6 kWh क्षमता का बैटरी मिलता है. यह कार रियर व्हील ड्राइवट्रेन के साथ लाई है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 207 PS की पॉवर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार एक फुल चार्ज पर 521 km तक की रेंज देने में सक्षम है. इस कार को 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में मात्र 7.3 सेकेंड का समय लेती है. इस कार को 7.2 kW के चार्जर से 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, और फास्ट चार्जर से इस कार को मात्र 50 मिनट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है.

  • पावरट्रेन की तुलना में Hyundai IONIQ 5 ने BYD Atto 3 को बड़े अंतर से मात दी है. Ioniq5 में रेंज, बैटरी और चार्जिंग सबकुछ अधिक मिलता है.


डाइमेंशन कंपेरिजन



  • हुंडई आयनिक 5 में लंबाई 4,635mm, चौड़ाई 1,890 mm, ऊँचाई 1,605 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, व्हीलबेस 3,000mm और 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. 

  • जबकि BYD एट्टो 3 में लंबाई 4,455mm, चौड़ाई 1,875 mm, ऊँचाई 1,615 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, व्हीलबेस 2,720mm, बूट स्पेस 440 लीटर और 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं

  • BYD Atto 3 की तुलना में, Hyundai की आयोनिक 5, Atto 3 से 180 mm लंबी और 15 मिमी चौड़ी है. इसमें 280mm ज्यादा व्हीलबेस भी है. लेकिन ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में एट्टो 3 ज्यादा है. 


फीचर्स कंपेरिजन



  • हुंडई आयनिक 5 में फीचर्स के तौर पर रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, पैरामीट्रिक पिक्सेल एलईडी हेडलैम्प्स, स्लाइडिंग सेंटर कंसोल, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट विद एप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉइड ऑटोहोम-टू-कार, टेकोटा सपोर्टबोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, मेमोरी सीट कॉन्फिगरेशन, डुअल जोन एसी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी, टेल लैंप्स एक्टिव एयर फ्लैपफ्रंट ट्रंक,व्हीकल-टू-लोड फंक्शन, पैरामीट्रिक पिक्सेल डिज़ाइन अलॉय व्हील्स, ऑटो फ्लश डोर हैंडल, रियर स्पॉइलर पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ कनेक्टेड कार टेक, 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इको-प्रोसेस्ड लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, हीटिंग और वेंटिलेशन फ़ंक्शंस के साथ पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, रियर हीटेड सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड-स्पॉट टक्कर, पावर चाइल्ड लॉक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, मल्टी कोलिसन-एवॉयडेंस ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के अंतर्गत ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.  

  • BYD Atto 3 में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एलॉय व्हील्स, 4-वे पावर एडजस्टमेंट फ्रंट पैसेंजर सीट, कीलेस एंट्री, व्हीकल-टू-लोड फंक्शन, इलेक्ट्रिक टेलगेट, 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ एप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉइड ऑटोवॉयस असिस्टेंट, मल्टी-कलर ग्रेडिएंट एंबियंट लाइटिंग, मल्टी-कलर ग्रेडिएंट एम्बिएंट लाइटिंग विथ म्यूजिक रिदम, फ्री-फ्लोटिंग, सात एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 8 स्पीकर्स इलेक्ट्रिकली हीटेड साइड मिरर, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, सिंथेटिक लेदर सीट, 6-वे पावर एडजस्टमेंट ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ऑटो एसी,  पीएम 2.5 एयर फिल्टर, टायर रिपेयर किट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) के अधिकतर सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं.


प्राइस कंपेरिजन


हुंडई आयनिक 5 की एक्स-शोरूम कीमत केवल पहले 500 ग्राहकों के लिए 44.95 लाख रुपये है, जबकि BYD एट्टो 3 की एक्स शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- ये हैं दुनिया की 3 सबसे महंगी लग्जरी कारें, शानदार लुक और जबरदस्त सुविधाओं से हैं लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI