Mahindra XUV 400 vs MG ZS EV vs Hyundai Kona Electric: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी XUV400 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है. महिंद्रा ईवी दो वेरिएंट और दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है, इसमें अधिकतम 456 किमी तक की रेंज मिलती है. यह कार बाजार में MG ZS EV और Hyundai Kona Electric से मुकाबला करती है, इसलिए आज हम आपको इन तीनों कारों का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं.
डाइमेंशन कंपेरिजन
- Mahindra XUV 400 की लंबाई 4,200 mm, चौड़ाई 1,821mm, ऊंचाई 1634 mm, व्हीलबेस 2,600mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm, बूट स्पेस 378 लीटर है और इसमें 16-इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं.
- MG ZS EV की लंबाई 4,323 mm, चौड़ाई 1,809 mm, ऊंचाई 1,649 mm, व्हीलबेस 2,585mm, बूट स्पेस 359 लीटर है और इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं.
- Hyundai Kona Electric की लंबाई 4,180 mm, चौड़ाई 1,800 mm, ऊंचाई 1,570 mm, व्हीलबेस 2,600 mm, बूट स्पेस 332 लीटर है और इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं.
स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
- Mahindra XUV400 में 34.5kWh और 39.5kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसमें एक पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 149 PS की पॉवर और 310 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें क्रमशः 375 km और 456 km प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 8.3 सेकेंड में पकड़ लेती है. इसे 50 kWh के DC चार्जर से 0 से 80% तक 50 मिनट में और 7.2 kW एसी फास्ट चार्जर से 6 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
- MG ZS EV में 50.3kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसमें एक पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 176PS की पॉवर और 280 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 461 km प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 8.5 सेकेंड में पकड़ लेती है. इसे 50 kWh के DC चार्जर से 0 से 80% तक 60 मिनट में और 7.4 kW एसी फास्ट चार्जर से 9 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.
- Hyundai Kona Electric में 39.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसमें एक पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 136 PS की पॉवर और 395 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 452 km प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 9.7 सेकेंड में पकड़ लेती है. इसे 50 kWh के DC चार्जर से 0 से 80% तक 57 मिनट में और 7.4 kW एसी फास्ट चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
फीचर्स कंपेरिजन
- इन तीनों ही कारों में क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलॉय व्हील्स, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, एप्पल कारप्लरप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, ऑटो एसी और छह एयरबैग्स के कॉमन फीचर्स मिलते हैं.
- एमजी जेडएस ईवी अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर एलईडी हेडलैम्प्स, पैनोरमिक सनरूफ, लेन चेंज असिस्ट, रियर ड्राइव असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम, एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले (10.1-इंच), ड्राइवर असिस्टेंस टेक, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, रियर एसी वेंट, हवादार फ्रंट सीटें, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 6-वे पावर्ड ड्राइवर की सीट, हीटेड ओआरवीएम, 360-डिग्री कैमरा दिए गए हैं.
- हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में एलईडी हेडलैम्प्स, 10-वे पावर्ड ड्राइवर की सीट, पैडल शिफ्टर्स, रियर एसी वेंट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और मल्टी-रीजेन ब्रेकिंग जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं.
प्राइस कंपेरिजन
- Mahindra XUV 400 की एक्स शोरूम कीमत केवल पहले 5,000 बुकिंग के लिए 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख के बीच रखी गई है.
- MG ZS EV दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 22.98 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये के बीच है.
- Hyundai Kona Electric की एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये है.
निष्कर्ष
सभी इलेक्ट्रिक SUVs एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं, लेकिन कीमतों की तुलना करने पर महिंद्रा एक्सयूवी 400 को एक बेहतर विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- रेनो ने इस खास फीचर के साथ अपडेट की अपनी कारें, जानिए क्या हुए हैं बदलाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI