2023 Hyundai Verna vs Honda City Facelift: पिछले कुछ समय में देश में सेडान कारों के सेगमेंट अचानक बहुत सारे नए लॉन्च देखने को मिले हैं, जिससे यह सेगमेंट अब काफी मजबूत स्थिति में आ गया है. हालांकि, फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया के आने के बाद, हुंडई और होंडा जैसी पहले से मौजूद दावेदार कंपनियां अपनी कारों को अपडेट करने में जुटी हुई हैं. इसी को देखते हुए नई पीढ़ी की वरना को अधिक आक्रामक लुक मिलता है और यह बहुत सारी तकनीक से लैस होने के साथ-साथ पूरी तरह से बदल गई है. हालांकि सिटी फेसलिफ्ट में बहुत कम बदलाव देखने को मिलेगा और इसमें कुछ फीचर अपग्रेड के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर में ही बदलाव किया जाएगा. 


डिजाइन कंपेरिजन


स्टाइलिंग के मामले में वरना में फ्लैट सरफेसिंग के साथ स्प्लिट डीआरएल और हेडलैंप सेट-अप के साथ काफी आक्रामक लुक दिया गया है, जिसमें एक कूपे जैसा सिल्हूट भी है. जबकि सिटी एक ज्यादा अपराइट सेडान लुक के साथ आएगी और इस फेसलिफ्ट में नए बम्पर डिजाइन और नए हेडलैंप/टेल-लैंप का एक नया सेटअप जोड़ा गया है. इसके इंटीरियर में नए फीचर्स का अपग्रेड मिलेगा और जिसका अर्थ है कि यह कार नई वरना को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि नई वरना में बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पूरी तरह से नया इंटीरियर डिजाइन दिखने को मिलेगा. फीचर्स के मामले में दोनों कारों में सनरूफ, ADAS फीचर्स, कनेक्टेड कार टेक के साथ और भी बहुत कुछ दिया जाएगा. जबकि वरना में डुअल पावर्ड सीट्स के साथ कुछ अन्य फीचर्स भी मिलेंगे.



कैसा होगा इंजन?


इंजन की बात करें, तो दोनों कारों में साथ कोई डीजल नहीं मिलेगा. नई वरना में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट मिलेगा जो बिल्कुल नया इंजन है. इस इंजन को 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड मैनुअल विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसमें 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जिसमें मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन मिलेगा. जबकि नई सिटी 1.5 लीटर स्टैंडर्ड नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आएगी, लेकिन एक मजबूत हाइब्रिड वर्जन में यह कार अब अधिक ट्रिम्स में उपलब्ध होगी. ये दोनों सेडान, ग्राहकों की जरूरत के अनुसार अलग अलग वर्ग के लोगों को पसंद आएगी.



यह भी पढ़ें :- कीवे ने लॉन्च की नई 125cc क्रूज़र बाइक, जानिए कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI