Harrier vs Hector vs XUV 700: इस समय देश में बड़ी 5/7-सीटर एसयूवी कारों की लंबी रेंज मौजूद है. अभी हाल ही में एमजी ने अपनी नई अपडेटेड हेक्टर एसयूवी को लॉन्च किया है. इस कार में ADAS सिस्टम दिया गया है. टाटा मोटर्स भी ADAS और एक बड़ी टचस्क्रीन के साथ अपनी नई Harrier और Safari को लाई है. इन सबके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी700 भी ADAS से लैस है. आज हम आपको इन तीनो कारों के ADAS से जुड़े फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं.
टाटा हैरियर
टाटा हैरियर में ADAS के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा भी दिया गया है. इस कार के ADAS सिस्टम में हाई बीम असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन चेंज अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन समेत ढेर सारे फीचर्स भी दिए गए हैं. साथ ही इस कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वेलकम फीचर के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट दिए गए हैं. नई हैरियर में नए RDE नॉर्म्स वाला एक 2.0L डीजल इंजन है जो ड्राइव मोड के साथ-साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.
किससे होता है मुकाबला?
नई टाटा हैरियर का मुकाबला Mahindra XUV700 और MG Hector से होता है, दोनों ही कारें ADAS सुविधाओं के लैस हैं. एक्सयूवी700 में ड्यूल 10.25 इंच की स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, एड्रेनोएक्स इंफोटेमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें वेलकम फीचर के साथ पावर्ड ड्राइवर्स सीट, फ्रंट कॉलिजन अलर्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट के साथ अन्य कई सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. इस XUV700 में ऑटोमेटिक प्लस मैनुअल के साथ 200bhp का आउटपुट और एक 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 185bhp का आउटपुट मिलता है. साथ ही इसमें एक 2.2L डीजल इंजन भी है. डीजल में ड्राइव मोड के साथ ऑटोमेटिक और AWD का विकल्प मिलता है,. वहीं एमजी हेक्टर, 1.5L टर्बो पेट्रोल के साथ आती है, साथ ही इसमें CVT और मैनुअल के साथ 143 bhp का आउटपुट मिलता है. इसमें एक 2.0L डीजल इंजन भी है.
प्राइस कंपेरिजन
XUV700 की एक्स शोरूम कीमत 13.4 लाख रुपये से 25.4 लाख रुपये के बीच है. वहीं नई अपडेटेड एमजी हेक्टर की एक्स शोरूम कीमत 14.7 लाख रुपये से 21.7 लाख रुपये के बीच है. जबकि हैरियर और सफारी के अपडेटेड रेड डार्क एडिशन के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 21.7 लाख रुपये और 22.6 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- इन पांच खूबियों से अपने सेगमेंट में बवाल काटेगी नई हुंडई वरना, अन्य कारों को मिलेगी कड़ी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI