(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tips For Selling Old Cars: बेच रहे हैं पुरानी कार? इन बातों का रखें ध्यान, मिल जाएगी भारी कीमत
Old Cars: पुरानी कार के अच्छे दाम हासिल करना आसान नहीं है. ऐसा कई बार होता है कि अच्छी कंडीशन वाली पुरानी कार के सही दाम नहीं मिल पाते हैं. इसलिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है.
Selling Old Cars: अगर आप अपनी कार को बेचने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है. पुरानी कार के अच्छे दाम हासिल करना आसान नहीं है, ऐसा कई बार होता है कि अच्छी कंडीशन वाली पुरानी कार के सही दाम नहीं मिल पाते हैं. आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं. अगर आप इन्हें अपनाते हैं तो आपको आपकी पुरानी कार के बहुत अच्छे दाम मिल सकते हैं.
इंजन में नहीं होनी चाहिए खराबी
कार में सबसे जरूरी इंजन होता है. अगर इंजन में कोई भी खराबी है तो आपकी कार नहीं बिकेगी. पुरानी कार के इंजन की अच्छे से सर्विंसिंग करा दें. जब भी बायर आपकी कार चलाकर देखें तो इंजन में उसे किसी तरह की खराबी नजर ना आए.
कार के कागजात
कार बेचने के लिए जरूरी है कि उससे जुड़े जितने भी कागजात है वे सब आपके पास होने चाहिए. अगर आप सभी तरह के कागजात बायर को दिखाएंगे तो उसे यह यकीन हो जाएगा कि कार में कोई कानूनी दिक्कत नहीं है.
कार की बॉडी चमकाकर रखें
आपकी पुरानी कार कितने में बिकेगी, यह आपकी कार की बॉडी पर भी निर्भर करता है. कार खरीदने वाले शख्स की पहली नजर कार की बॉडी पर ही पड़ेगी और अगर इस पर किसी तरह की खराबी होगी तो वह इस डील को कैंसल कर सकता है. इसलिए आप कार की बॉडी को चमका कर रखें.
इंटीरियर भी होना चाहिए शानदार
कार का इंटीरियर भी बहुत महत्वपूर्ण चीज है. अगर इसमें किसी तरह की खराबी होगी तो कोई भी बायर इसे नहीं खरीदेगा. कार बेचने से पहले इसकी अच्छे से रिपेयरिंग करवा दें. इटीरियर में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
MG Astor First Look Review: जल्द लॉन्च होने वाली इस कॉम्पैक्ट SUV में क्या है खास, जानें डिटेल
Hyundai Casper इस देश में हुई लॉन्च, माइक्रो SUV में मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स