शाहिद कपूर ने खरीदी ब्रांड न्यू Mercedes Maybach, इस शानदार कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये के पार
Shahid Kapoor Buy Mercedes-Maybach GLS 600: शाहिद कपूर के कार कलेक्शन में एक और मर्सिडीज मेबैक शामिल हो गई है. इस कार में कई ऐसे शानदार फीचर हैं जो एक कंफर्टेबल ड्राइव देते हैं.
![शाहिद कपूर ने खरीदी ब्रांड न्यू Mercedes Maybach, इस शानदार कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये के पार Shahid Kapoor Buy Mercedes Maybach GLS 600 Night series price three crore 71 lakh with luxury features शाहिद कपूर ने खरीदी ब्रांड न्यू Mercedes Maybach, इस शानदार कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/17c762be9ae9aa7343c6635c95d060c91738205253162707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mercedes-Maybach GLS 600: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपने घर एक शानदार लग्जरी कार लेकर आए हैं. शाहिद कपूर के कार कलेक्शन में मर्सिडीज Maybach GLS 600 का नाइट सीरीज मॉडल शामिल हो गया है. मर्सिडीज मेबैक का ये स्पेशल एडिशन मॉडल 3.71 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ भारत में लॉन्च हुआ था. इस नए मॉडल के डिजाइन को बेहतर और कई शानदार फीचर्स से लैस बनाया गया है. शाहिद कपूर की ये पहली मेबैक नहीं है. बॉलीवुड एक्टर इससे पहले मर्सिडीज Maybach GLS 600 के स्टैंडर्ड वर्जन को भी खरीद चुके हैं.
Maybach GLS 600 नाइट सीरीज
मर्सिडीज Maybach GLS 600 का नाइट सीरीज मॉडल इसके स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 25 लाख रुपये महंगा है. ये स्पेशल एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल का एक्सक्लूसिव वर्जन है. मर्सिडीज की ये कार डुअल टोन थीम के साथ आई है. इसमें Mojave सिल्वर और Onyx ब्लैक पेंट स्कीम देखने को मिलती है. इस नाइट सीरीज एडिशन में क्रोम एलीमेंट्स को कम करके ब्लैक्ड आउट डिटेल्स को जोड़ा गया है.
मर्सिडीज Maybach के इस मॉडल में ब्लैक्ड-आउट ग्रिल लगी है. इस गाड़ी में रोज़-गोल्ड के शेड के साथ हेडलाइट्स दी गई हैं. मर्सिडीज की इस कार में 22-इंच के ऑल ब्लैक मेबैक अलॉय व्हील्स लगे हैं. इस गाड़ी के एक्सटीरियर पर नाइट सीरीज लिखकर ब्रांडिंग भी की गई है.
Mercedes Maybach की पावर
मर्सिडीज मेबैक GLS 600 नाइट सीरीज में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, V8 पेट्रोल इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 542 bhp की पावर मिलती है और 730 Nm का टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी में 48V EQ बूस्ट माइल्ड-हाईब्रिड सिस्टम के जुड़ने से 21 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क ज्यादा मिल जाता है. इस कार के इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. ये कार 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करती है.
मर्सिडीज मेबैक GLS 600 नाइट सीरीज के फीचर्स
मर्सिडीज की इस शानदार लग्जरी कार में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटनेमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही 12.3-इंच का ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले लगा है. ये कार नाइट सीरीज एनिमेशन के साथ आती है. मेबैक GLS 600 में 27 स्पीकर्स और 64-कलर एंबीएंट लाइटिंग के फीचर भी दिए गए हैं. कार में पीछे बैठे लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए दो 11.6-इंच की टचस्क्रीन लगी है. इस कार में पीछे दी गई मसाज फंक्शन के साथ आती हैं.
यह भी पढ़ें
30 जनवरी को लॉन्च होगी KTM की ये धांसू बाइक, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हुआ खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)