कार सिर्फ खरीदने तक ही सीमित नहीं है. कार को सही तरीके से मेंटेन करना उससे ज्यादा मुश्किल है. ऐसे में अगर आपके पास कार है तो आप इस बात को भली-भांति जानते होंगे. गर्मियों के मौसम में खासतौर से कार का ख्याल रखना पड़ता है. कई बार लोग बिना सोचे-समझे अपनी कार को तेज धूप में पार्क कर देते हैं. जिससे कार के पेंट की चमक फीकी होने लगती है. कई लोग इसके बाद कार के पेंट की चमक को बनाए रखने के लिए महंगे ट्रीटमेंट भी करवाते हैं. इससे कुछ समय के लिए आपकी कार एकदम नई जैसी दिखेगी, लेकिन बाद में वो चमक भी फीकी पड़ने लगती है. ऐसे में अगर आपको पैसों की बचत करनी है और कार के पेंट को नए जैसा बनाए रखना है तो इन सिंपल टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. आइये जानते हैं-


शेड पार्किंग- अगर आपको अपनी कार की चमक बरकरार रखनी है तो आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा कि कहीं आपकी कार धूप में पार्क तो नहीं है. तेज धूप में कार की चमक फीकी पड़ने लगती है. इसलिए कार हमेशा शेड पार्किंग में ही पार्क करें. अगर आप कहीं बाहर पार्क कर रहे हैं तो छाया में कार पार्क करने की कोशिश करें.


कवर- ऐसा नहीं है कि सिर्फ गर्मियों में ही कार का पेंट खराब होता है. बारिश और ठंड के मौसम में भी पूरी देखभाल करने की जरूरत है. इसलिए हमेशा किसी मुलायम कवर को कार के ऊपर चढ़ाकर रखना चाहिए. इससे आपकी कार गंदगी से बची रहेगी. साथ ही मौसम की मार भी कार के पेंट को खराब होने से बचाएगी.


वाइपिंग- कार की चमक को बरकरार रखने के लिए इसकी रेगुलर वाइपिंग बहुत जरूरी है. इसे करने से कार की शाइन बनी रहती है और पेंट को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता. याद रखें कि कार को वाइप करते समय आपको किसी हार्ड मटीरियल क्लाथ का इस्तेमाल नहीं करना है. इससे कार पर बारीक स्क्रैच भी पड़ सकता है और कार का पेंट भी खराब हो सकता है. इसलिए इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल जरूर रखें.


लैमिनेशन- अगर आपको अपनी कार से बहुत ज्यादा प्यार है तो आप इस पर लैमिनेशन भी लगवा सकते हैं. मार्केट में आपको कम कीमत पर भी लैमिनेशन मिल जाएगी. इसमें कार की बॉडी पर एक लेयर चढ़ा दी जाती है. इससे आपकी कार पर किसी भी मौसम में कोई फर्क नहीं पड़ता. इससे आपकी कार का पेंट भी चमकदार बना रहता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI