Lamborghini Huracan Tecnica: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में एक नई लैम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका सुपरकार खरीदी है, जोकि रेड कलर में है और इसकी कीमत 4.1 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है. हालांकि एक्ट्रेस के गैराज में पहले से ही ऑडी क्यू7, मर्सडीज बेंज एमएल, मर्सडीज बेंज जीएलए, बीएमडब्ल्यू7, टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ-साथ मारुति सुजुकी ब्रेजा और स्विफ्ट जैसी गाड़ियां भी मौजूद हैं.


लैम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका सुपरकार


इस कार की बात करें तो, कंपनी ने भारत में अपनी इस कार को अगस्त 2022 में लॉन्च किया था. लैम्बोर्गिनी ने हुराकैन टेक्निका सुपरकार को हुराकैन EVO और हुराकैन STO के नीचे रखा है, जबकि इस कार की डिजाइन सियान हाइब्रिड हाइपरकार से ली गयी है. जिसे इसके फ्रंट और बैक में ब्लैक फिनिश्ड के रूप में देखा जा सकता है. इसके अलावा इसमें कार्बन फाइबर बोनेट, फिक्स्ड रियर स्पॉइलर जिसके चलते डाउनफोर्स 35% तक कम हो जाती है.


लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका इंजन


इस सुपर कार में दिए गए इंजन की बात करें तो, इसमें 5.2-L, NA V10 इंजन मौजूद है जो 640 hp की अधिकतम पावर और 565 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो इसके पिछले पहियों पर पावर भेजता है.


लेम्बोर्गिनी अपनी इस स्पोर्ट कार के लिए दावा करती है कि, हुराकन टेक्निका केवल 3.2 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा और 9.1 सेकंड में 0-200 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. इस कार की टॉप स्पीड 325 किमी/घंटे तक की है. इस सुपरकार में स्टैंडर्ड के तौर पर रियर-व्हील स्टीयरिंग और कार्बन सिरेमिक ब्रेक मौजूद हैं.


हुराकैन टेक्निका में LDVI (लेम्बोर्गिनी डिनमिका वेइकोलो इंटीग्रेटा) सिस्टम मौजूद है, जोकि डायनामिक तौर पर कार की मदद करता है और गाड़ी की कार्यप्रदाली पर नजर रख कर हर पहलू को व्यवस्थित और सिंक्रनाइज़ करने का काम करता है. साथ ही रियल टाइम फ़ीड-फ़ॉरवर्ड प्री-कंट्रोल अलग-अलग चीजों को इंटेग्रेटेड करने का काम करती है. ये कार आठ अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.


इनसे होता है मुकाबला


लैम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका सुपरकार से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में फेरारी एफ8, फेरारी रोमा गाड़ियां शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- Range Rover Autobiography SUV: आलिया भट्ट के कार कलेक्शन में शामिल हुई एक और लग्जरी एसयूवी, कीमत है 3.2 करोड़!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI