Traffic Rules: इन लोगों को हेलमेट न पहनने पर मिलती है छूट, आपने की गलती तो लगेगा इतना जुर्माना
हेलमेट रेगुलेशन एंड लॉ इन इंडिया के मुताबिक, देश में सभी दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है, उल्लंघन करने पर 5000 रुपये का चालान और आपके DL को तीन साल के लिए स्थगित किया जा सकता है.
![Traffic Rules: इन लोगों को हेलमेट न पहनने पर मिलती है छूट, आपने की गलती तो लगेगा इतना जुर्माना Sikh community is allowed to not wear helmet while riding a two wheeler Traffic Rules: इन लोगों को हेलमेट न पहनने पर मिलती है छूट, आपने की गलती तो लगेगा इतना जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/e2ae8824ab70371bc57075c8e273bb6d1714025812116456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Helmet Challan: देश में हर दिन बहुत सारे लोगों के हेलमेट न पहनने के कारण चालान कटने की खबरें सामने आती रहती हैं. बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य होता है और हर दिन बहुत से लोग हेलमेट न पहन कर बाइक चलाने के कारण हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं. सरकार ने भी बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट में हेलमेट नहीं पहनकर वाहन चलाने पर भारी चालान का नियम बना रखा है. यदि आप हेलमेट पहने बिना दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 5000 रुपए तक का चालान भी भरना पड़ सकता है.
लेकिन देश में एक समुदाय भी है, जिसके लिए इस हेलमेट पहनने के नियम से छूट है और ये लोग बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं और सड़क पर ये लोग जब बिना हेलमेट पहने निकलते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस भी इन्हें नहीं रोकती है और इससे साथ ही नए मोटर व्हीकल एक्ट के कानून का भी कोई उल्लंघन नहीं होता है. आइए जानते हैं कौन हैं ये लोग, जिनका हेलमेट न पहनने पर कोई चालान नहीं कटता है.
हेलमेट न पहनने पर सजा
हेलमेट रेगुलेशन एंड लॉ इन इंडिया के मुताबिक, देश में सभी दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. इस नियम के सेक्शन 129 के अनुसार यदि आप बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाते हैं, तो आपका 5000 रुपये का चालान और आपके ड्राइविंग लाइसेंस को तीन साल के लिए स्थगित किया जा सकता है. नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार अगर किसी दोपहिया वाहन पर 4 साल से अधिक उम्र का बच्चा भी सवारी कर रहा है, तो उसके लिए भी अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने का नियम है. इसी तरह राइडर के पीछे बैठने वाले किसी भी को-पैसेंजर के लिए भी हेलमेट अनिवार्य है.
किसका नहीं कटता चालान?
हालांकि भारत में देश में एक समूह ऐसा भी है, जो यदि बिना हेलमेट पहने भी दोपहिया वाहन चलाता है तो ट्रैफिक पुलिस उनका चालान नहीं काट सकती है. जी हां! हम यहां सिख समुदाय की बात कर रहे हैं, जो लोग अनिवार्य रूप से अपने सिर पर सिख समुदाय के सिर पर पगड़ी पहनते हैं, जिस कारण इनके सिर पर हेलमेट फिट नहीं बैठता है और एक्सीडेंट के समय इनकी पगड़ी हेलमेट की तरह काम करती है और सिर को गंभीर चोटों से बचाती है. इन लोगों के अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति किसी मेडिकल कंडीशन के कारण हेलमेट नहीं पहन सकता है, तो वह इसका प्रमाण देकर चालान से छूट पा सकता है.
यह भी पढ़ें -
2 ट्रक खींचने की पॉवर, सिंगल चार्ज पर तय करेगी 323 KM, भारत में लॉन्च हुई ये शानदार Electric Bike
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)