Simple One Launch: सिंपल एनर्जी ने यह जानकारी दी है कि वह अपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक को 23 मई 2023 को लॉन्च करेगी, यह इवेंट बैंगलोर में होगा. कंपनी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा कि कंपनी पिछले दो सालों से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है. उन्होंने बताया कि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स (एआईएस) 156 एमेंडमेंट 3 का पालन करने वाला सिंपल एनर्जी पहला ओईएम है जो बैटरी में अधिक सुरक्षा प्रदान करता है. इस ई-स्कूटर के बेहतरीन लुक और मजबूत पावरट्रेन और बैटरी सिस्टम के साथ आने का दावा किया जा रहा है. 


पावरट्रेन और रेंज


सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 4.8kWh एक रिमूवेबल बैटरी पैक को 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. यह मोटर 72Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी के अनुसार यह स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा 300 km प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें अब तक का सबसे सुरक्षित बैटरी सिस्टम मिलेगा. यह स्कूटर 2.85 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है. 


कलर ऑप्शंस 


सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेगा. इसमें फ्लोरबोर्ड के साथ 30 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलता है. इसमें नम्मा रेड, ब्रेज़ेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लू जैसे चार कलर ऑप्शंस मिलेंगे. साथ ही इसमें मल्टीपल कंट्रोल फंक्शंस और ऐप कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा. 


कितनी होगी कीमत


2022 की शुरुआत में जब सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया गया था, तो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये और एक्स्ट्रा रेंज वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई थी. यह स्कूटर स्टैंडर्ड सिंगल बैटरी पैक के साथ आता है और ईसीओ मोड में यह एक बार चार्ज करने पर 236 किमी की रेंज देता है. हालांकि इसके नए वेरिएंट की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है. कंपनी का कहना है कि वह नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की एक सीरीज पेश करेगी, जिसके लिए वह रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम कर रही है. 


ओला एस वन प्रो से होगा मुकाबला


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस वन प्रो से होगा, जिसमें 181 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. इसकी कीमत 1.39 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- होंडा शाइन 100 की डिटेल्स आईं सामने, हीरो स्पलेंडर से कम पॉवरफुल है इंजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI