Simple Dot One Launched: पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक-टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटरों के किफायती वर्जन पेश किए हैं. जिसमें एथर का 450एस, ओला का एस1 एयर और एस1 एक्स का लॉन्च शामिल है. इसके बाद अब सिंपल एनर्जी ने भी देश में सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर को 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की कीमत पर लॉन्च किया है. यह खास तौर पर बेंगलुरु शहर में प्री-बुक किए गए सिंपल वन ग्राहकों के लिए एक इंट्रोडक्टरी प्राइस टैग है.
बुकिंग और कलर ऑप्शंस
स्कूटर को खरीदने के लिए इच्छुक ग्राहक नए सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. यह स्कूटर सिंपल वन का एक अफोर्डेबल वेरिएंट है. यह ई स्कूटर ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लैक जैसे 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसे ब्रेज़ेन एक्स और लाइट एक्स जैसे दो डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है.
सिंपल डॉट वन स्पेसिफिकेशन
सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 151 किमी की प्रमाणित रेंज मिलने का दावा किया गया है. इसमें एक 8.5 किलोवाट (11.4bhp) का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 72Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी के दावे के अनुसार यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है और केवल 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है.
हार्डवेयर
सिंपल डॉट वन में चार राइड मोड्स; इको, राइड, डैश और सोनिक दिए गए हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सीबीएस (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है. यह 90/90 सेक्शन ट्यूबलेस टायरों वाले 12 इंच के अलॉय व्हील्स से लैस है. इस ई-स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 164.5 मिमी और अंडर सीट स्टोरेज क्षमता 35-लीटर है. इसका वजन 126 किलोग्राम है.
फीचर्स
कंपनी के यह एंट्री-लेवल का स्कूटर 7-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन से लैस है, जो एथर 450S और ओला S1 एयर सहित इसके अधिकांश कंप्टीटर्स में देखने को नहीं मिलता है. इस इंस्ट्रूमेंट कंसोल को मोबाइल कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है.
यह भी पढ़ें :- मैग्नाइट को फेसलिफ्ट अपडेट देने की तैयारी कर रही है निसान, जानिए कब होगी लॉन्च?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI