Simple Dot One: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी ने कुछ महीनों पहले ही देश में अपने पहले सिंपल वन ई-स्कूटर को पेश किया था, जिसकी बिक्री कंपनी शुरू कर चुकी है. अब, कंपनी ने डॉट वन नाम को ट्रेडमार्क कराया है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि कंपनी इस नाम का इस्तेमाल अपने आने वाले किफायती मॉडल के लिए कर सकती है.
फिलहाल कंपनी का सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.45 लाख-1.50 लाख रुपये के बीच की कीमत में थोड़ा वाला महंगा विकल्प है. क्योंकि इसमें एक 5kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है. हाल ही हुई FAME-II सब्सिडी में कटौती के इस स्कूटर की कीमतें और बढ़ गई हैं. इसलिए कंपनी डॉट वन को एक किफायती एंट्री-लेवल मॉडल के तौर पर पेश कर सकती है, जिसे एक छोटे बैटरी पैक के साथ बाजार में लाया जा सकता है.
कैसा होगा डॉट वन
सूत्रों के अनुसार कंपनी के आगामी मॉडल में 180 किमी प्रति चार्ज की बॉलपार्क रेंज मिलने का दावा किया जा सकता है. हालांकि यह सिंपल वन में मिलने वाली 212 किमी की आईडीसी रेंज से थोड़ा कम है. जिससे यह स्पष्ट होता है कि इसमें एक छोटा बैटरी पैक मिलेगा. साथ ही कंपनी इसकी लागत को कम करने के लिए इसमें कुछ फीचर्स की भी कटौती कर सकती है. सिंपल वन में 5kWh क्षमता वाले बैटरी पैक को फ़्लोरबोर्ड में एक बैटरी पैक और अंडरसीट एरिया में एक रिमूवेबल बैटरी पैक के तौर पर बांटा गया है. कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल सिंगल पीस बैटरी पैक के साथ आ सकता है.
कंपनी की फीकी शुरुआत
सिंपल एनर्जी अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि इसके पहले मॉडल की बाजार में धीमी शुरुआत देखी गई है, सरकार के वाहन पोर्टल पर मई में बिक्री के लिए उपलब्ध होने के बाद से केवल 32 सिंपल स्कूटर ही रजिस्टर्ड हुए हैं. जिससे कंपनी की बाजार में कमजोर स्थिति का अंदाजा लगाया जा रहा है. हालांकि, इसके बावजूद, सिंपल एनर्जी प्री-लॉन्च पीरियड में इसके लिए 1 लाख से अधिक प्री बुकिंग मिलने का दावा कर रही है.
किससे होगा मुकाबला
लॉन्च के बाद सिंपल के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस 1 और हीरो वीडा वी 1 जैसे स्कूटर से हो सकता है. S1 में एक 3.4kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिससे 121 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया जाता है.
यह भी पढ़ें :- हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 की डिटेल्स हुईं लीक, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को मिलेगी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI