Simple One Electric Scooter: बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी सिंपल एनर्जी ने तमिलनाडु के शूलागिरी में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन शुरू कर दिया है. इस स्कूटर को 23 मई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. कंपनी देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सबसे लंबी रेंज पेश करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, उत्पादन के साथ-साथ कंपनी सिंपल वन की डिलीवरी भी जल्द शुरू करने की तैयारी कर रही है.


पावरटट्रेन


सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर देने के लिए एक 4.8 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 236 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी. इसमें एक 4.5kW के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. यह स्कूटर केवल 2.7 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 


फीचर्स


सिंपल वन ई-स्कूटर में फीचर्स के तौर पर फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक वाई-फाई-इनेबल्ड कलर टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिलेगा. सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको, डैश, राइड और सोनिक जैसे चार राइडिंग मोड्स देखने को मिलेंगे. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो शॉक दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. 


किससे होगा मुकाबला 


लॉन्चिंग के बाद सिंपल वन भारतीय बाजार में ओला एस 1, एथर 450 और बजाज चेतक जैसे ई स्कूटर्स को टक्कर देगा. ओला एस वन प्रो में एक 8.5kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. इस स्कूटर की रेंज 181Km प्रति चार्ज है. फिलहाल यह सेगमेंट लीडर है और इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 1.3 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- Tata Motors Discount Offers: टाटा मोटर्स की इन कारों पर मिल रही है भारी छूट, कर सकते हैं तगड़ी बचत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI