Upcoming Simple Electric Vehicles: सिंपल एनर्जी ने हाल ही में भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन लॉन्च किया है, इस मौके पर कंपनी ने यह खुलासा किया है कि वह दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है, जिसे अगले 18 महीनों में बाजार में लाया जाएगा. आगामी सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन की तुलना में सस्ते होंगे. फिलहाल सिंपल वन की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये के बीच है.
दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
आने वाले दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक परफॉर्मेंस सेंट्रिक और डे-टू-डे इस्तेमाल के लिए तैयार किया जाएगा. इनके लिए सिंपल वन वाले प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल किया जाएगा. इनकी कीमत 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच होगी. अगले 8-10 महीनों में इन मॉडलों के लॉन्चिंग की संभावना है. सिंपल एनर्जी की नई इलेक्ट्रिक बाइक एक प्रीमियम प्रोडक्ट होगी और जिसकी कीमत 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
आएगी इलेक्ट्रिक कार
सिंपल एनर्जी 2025 तक इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में भी प्रवेश करेगी. सिंपल इलेक्ट्रिक कार, ओला की आने वाली इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर को टक्कर देगी. सिंपल एनर्जी के संस्थापक और सीईओ सुहास राजकुमार ने मीडिया प्रकाशन से बात करते हुए जानकारी दी कि कंपनी का लक्ष्य एक नए इलेक्ट्रिक मोटर को तकनीक विकसित करना और पावरट्रेन दक्षता को बढ़ाना है.
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन में 5kWh लिथियम-आयन बैटरी और 8.5kW परमानेंट मैग्नेट मोटर मिलता है. जिससे चेन ड्राइव के जरिए पिछले पहियों में पॉवर मिलती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रति चार्ज 212 किमी की आईडीसी रेंज मिलने का दावा करता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है. इसमें इको, डैश, राइड और सोनिक जैसे चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं.
किससे होता है मुकाबला
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर के 450 X से होता है. जिसमें 146 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 90 km प्रति चार्ज है.
यह भी पढ़ें :- हुंडई एक्सटर या टाटा पंच? कौन सी कार खरीदना होगा फायदे का सौदा, यहां समझ लीजिये
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI