Upcoming Electric Scooter: 236 किमी की रेंज के साथ, 23 मई कहर ढाने आ रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
Simple One E-Scooter: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वालों में हीरो विडा वी1, बजाज चेतक, एथर 450एक्स जेनरेशन 3, ओला इलेक्ट्रिक एस1 एयर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा.
Simple One E-Scooter Launching: बेंगलुरु बेस्ड ईवी स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी वन अगले महीने 23 मई 2023 को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. हालांकि कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक साल पहले ही लॉन्च कर चुकी है. कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 236km का दावा कर रही है.
सुरक्षित बैटरी-पैक वाला स्कूटर
कंपनी ने अपने इस स्कूटर को पहली बार 1.10 लाख रुपए (स्टैंडर्ड वेरिएंट) और 1.45 लाख रुपए (एक्स्ट्रा रेंज वेरिएंट) की कीमत में पेश किया था और इसका बुकिंग अमाउंट 1947 रुपए था. लेकिन अब उम्मीद की जा रही है, कि कंपनी अपने इस स्कूटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर सकती है. कंपनी इस बाइक की लॉन्चिंग को पहले भी डिले कर चुकी है, जिसकी वजह इसकी सप्लाई चैन में आने वाली दिक्कतें रहीं. वहीं कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में सबसे सुरक्षित बैटरी पैक देने का भी दावा कर रही है.
पावर पैक और राइडिंग रेंज
कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक का प्रयोग कर रही है, जो फुल चार्ज पर 236 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज देने में सक्षम होगा. इसके अलावा इसमें स्वैपेबल बैटरी का भी विकल्प मिलेगा, जिससे इसकी रेंज 300 किमी तक की ली जा सकेगी. वहीं इसमें 8.5 kW की मोटर का प्रयोग किया गया है, जो स्कूटर को 11bhp की पावर और 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
फीचर्स
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेल मैप्स के साथ एलईडी हेडलैंप, 4जी कनेक्टिविटी वाला 7 इंच टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, म्यूजिक और कॉल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन सिस्टम, कई ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इनसे होगा मुकाबला
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वालों में हीरो विडा वी1, बजाज चेतक, एथर 450एक्स जेनरेशन 3, ओला इलेक्ट्रिक एस1 एयर, ओकिनावा आईप्रेज, कॉमकी डीटी 3000, टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा.
यह भी पढ़ें- Matter-Flipkart Collaboration: मैटर-फ्लिपकार्ट का हुआ टाइअप, ऑनलाइन बुक कर पाएंगे ऐरा ई-बाइक